Anant Chaturdashi 2020 Calendar/ अनंत चतुर्दशी 2020 कैलेंडर

Anant Chaturdashi 2020 Calendar : अनंत चतुर्दशी का कैलेंडर जानकर आप सही समय और शुभ मुहूर्त पर अनंत चतुर्दशी की पूजा (Anant Chaturdashi Puja) कर पाएंगे। जिससे आपको भगवान अनंत (Lord Anant) का पूर्ण आर्शीवाद प्राप्त हो सकेगा तो चलिए जानते हैं अनंत चतुर्दशी का कैलेंडर।;

Update: 2020-08-29 07:48 GMT

Anant Chaturdashi 2020 Calendar : अनंत चतुर्दशी 1 सितंबर 2020 (Anant Chaturdashi 1 September 2020) को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु, माता यमुना औैर शेषनाग की पूजा की जाती है और साथ ही अनंत सूत्र (Anant Sutra) भी बांधा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको कब अनंत चतुर्दशी की पूजा करनी चाहिए और कब अनंत सूत्र को बांधना चाहिए। अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं अनंत चतुर्दशी का कैलेंडर।

अनंत चतुर्दशी कैलेंडर 2020  (Anant Chaturdashi Calendar 2020)

तिथि

चतुर्दशी

दिन

मंगलवार

माह

भाद्रपद  मास

रवि योग


सुबह 5 बजकर 59 मिनट से शाम 4 बजकर 38 मिनट तक 

अभिजित मुहूर्त मुहूर्त

सुबह 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक

विजय मुहूर्त

दोपहर 02 बजकर 28 मिनट से दोपहर 03 बजकर 19 मिनट तक

नक्षत्र

धनिष्ठा

योग

अतिगण्ड

करण

विष्टि

चंद्रमा

कुंभ राशि 

सूर्य राशि

सिंह राशि

गोधूलि मुहूर्त

शाम 6 बजकर 30 मिनट से शाम 06 बजकर 54 मिनट तक 

निशिता मुहूर्त

रात 11 बजकर 58 मिनट से  अगले दिन रात 12 बजकर 44 मिनट तक 

राहुकाल 

दोपहर 03 बजकर 32 मिनट से शाम 05 बजकर 07 मिनट तक 

सूर्योदय

 05:59 ए एम

सूर्यास्त 

 06:42 पी एम

 अनंत चतुर्दशी के दिन ग्रह स्थिति (Anant Chaturdashi Ke Din Grah Stithi)

अनतं चतुर्दशी के दिन ग्रह स्थिति की बात करें तो इस दिन चंद्रमा कुंभ राशि और धनिष्ठा नक्षत्र में रहेगा।वहीं यदि सूर्य की बात करें तो सूर्य सिंह राशि में, मंगल मेष राशि में, शुक्र कर्क राशि में,राहु मिथुन राशि में, गुरु और केतु धनु राशि में, बुध कन्या राशि में, और शनि अपनी स्वंय की राशि मकर में गोचर करेंगे। जिसकी वजह से यह दिन काफी शुभ रहेगा। वहीं इस दिन अनंत चतुर्दशी की पूजा का कई गुना लाभ भी प्राप्त हो सकता है। 

Tags:    

Similar News