Anant Chaturdashi 2020 Mein Kab Hai: अनंत चतुर्दशी व्रत के नियम

Anant Chaturdashi 2020 Mein Kab Hai: अनंत चतुर्दशी 1 सितंबर 2020 (Anant Chaturdashi 1 September) को मनाई जाएगी। इस दिन व्रत रखने और अनंत सूत्र को बांधने से जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है। लेकिन अनंत चतुर्दशी का व्रत(Anant Chaturdashi Vrat) करने से पहले आपको इसके व्रत के नियम अवश्य ही जान लेने चाहिए तो चलिए जानते हैं अनंत चतुर्दशी व्रत के नियम।;

Update: 2020-08-24 03:48 GMT

Anant Chaturdashi 2020 Mein Kab Hai: अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi ) पर भगवान विष्णु, यमुना नदी और शेषनाग जी की पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुसार अनंत चतुर्दशी का व्रत (Anant Chaturdashi Fast) मनुष्य को जीवन के सभी कष्टों से बाहर निकलता है। लेकिन अनंत चतुर्दशी व्रत के नियमों का पालन किए बिना आप इसे पूर्ण नहीं कर सकते हैं और न हीं इसके शुभफलों को प्राप्त कर सकते तो आइए जानते हैं अनंत चतुर्दशी व्रत के नियम।

अनंत चतुर्दशी व्रत के नियम (Anant Chaturdashi Fast Rules)

1.अंनत चतुर्दशी का व्रत करने वाले साधक को ब्रह्ममुहूर्त में उठना चाहिए और स्नान आदि करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए।

2.इस दिन भगवान विष्णु,माता यमुना और शेषनाग जी की पूजा की जाती है। इसलिए इनकी पूजा अवश्य करें।

3. अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के साथ कलश के रूप में माता यमुना और दूर्वा के रूप में शेषनाग जी को स्थापित करें।

4. इस दिन अनंत सूत्र भी धारण किया जाता है। इसलिए पूजा के समय 14 गांठों वाला अनंत धागा भगवान विष्णु के चरणों में अवश्य रखें। इसके बाद ही इसे धारण करें।

5. अनंत चतुर्दशी के दिन आपको अनंत चतुर्दशी की कथा अवश्य सुननी और पढ़नी चाहिए।

6. यदि आपने अनंत चतुर्दशी का व्रत किया है तो आपको इस दिन झूठ बिल्कुल भी नहीं बोलना चाहिए और न हीं किसी की निंदा करनी चाहिए।

7.अगर आपने अनंत चतुर्दशी के दिन व्रत किया है तो आपको अनंत धागे को साल भर अवश्य बांधना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं कर सकते तो कम से कम 14 दिन तक जरूर बांधे।

8. अनंत चतुर्दशी के दिन यदि आपने व्रत किया है तो आपको इस दिन नमक का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए आपको इस दिन मीठा ही भोजन करना चाहिए।

9. इस दिन आपको सिर्फ एक ही समय भोजन करना चाहिए। क्योंकि अनंत चतुर्दशी के व्रत में केवल पारण के समय ही भोजन किया जाता है।

10.अनंत चतुर्दशी के दिन आपको निर्धन व्यक्ति और ब्राह्मण को भोजन कराकर अपने सामर्थ्य के अनुसार दक्षिणा अवश्य देनी चाहिए। 

Tags:    

Similar News