Anant Chaturdashi 2021 : अनंत चतुर्दशी के दिन ना करें ये गलतियां, जानें इस दिन क्या करें क्या ना करें
Anant Chaturdashi 2021 : अनंत चतुर्दशी का पर्व 19 सितंबर 2021, दिन रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु, माता यमुना और शेषनाग जी की पूजा होती है। इसके अलावा अनंत चतुर्दशी पर अनंत सूत्र बांधने की बहुत ही पुरानी और प्राचीन परंपरा सदियों से चली आ रही है। तो आइए जानते हैं, अनंत चतुर्दशी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।;
Anant Chaturdashi 2021 : अनंत चतुर्दशी का पर्व 19 सितंबर 2021, दिन रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु, माता यमुना और शेषनाग जी की पूजा होती है। इसके अलावा अनंत चतुर्दशी पर अनंत सूत्र बांधने की बहुत ही पुरानी और प्राचीन परंपरा सदियों से चली आ रही है। तो आइए जानते हैं, अनंत चतुर्दशी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Anant Chaturdashi 2021: अनंत चतुर्दशी की पूजा विधि और अनंत चतुर्दशी का धागा कैसे बनाए, जानें...
अनंत चतुर्दशी के दिन क्या करें
- अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु, यमुना नदी और शेषनाग की पूजा होती है। इसीलिए इस दिन इन तीनों की पूजा अवश्य करें।
- इस दिन अनंत सूत्र भी बांधा जाता है, लेकिन आपको अनंत सूत्र बांधने से पहले भगवान विष्णु के चरणों में इस रखना चाहिए और इसकी विधि पूर्वक पूजा करके ही अनंत सूत्र बांधना चाहिए।
- अनंत चतुर्दशी के दिन आपको रेशम या सूत के धागे का प्रयोग अनंत सूत्र के रुप में करें।
- अनंत सूत्र बांधने के पहले उसमें 14 गांठ अवश्य लगाएं और उसके बाद उसकी विधिवत पूजा करें, तथा उसके पश्चात ही उसे धारण करें।
- यदि आपने पहले से कोई अनंत सूत्र धारण कर रखा है तो उसको पवित्र नदी या किसी पवित्र सरोवर अथवा तुलसी के पास रख दें और उसके बाद ही दूसरा अनंत सूत्र धारण करें।
- जो भी व्यक्ति अनंत सूत्र बांधना चाहता है, वह उस अनंत सूत्र को एक साल तक अवश्य बांधे। यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो आप कम से कम 14 दिन तक उसे अवश्य धारण करें।
- पुरुषों को अनंत सूत्र दाहिनी कलाई पर बांधना चाहिए और महिलाओं को अनंत सूत्र बायीं कलाई पर बांधना चाहिए।
- अनंत चतुर्दशी के दिन यदि आपने व्रत किया है तो आप केवल मीठे भोजन का प्रयोग ही करें और केवल एक ही समय भोजन करें।
- अनंत चतुर्दशी के दिन आपको पशु-पक्षियों और निर्धन व्यक्तियों की यथासंभव मदद करनी चाहिए।
- अनंत चतुर्दशी के दिन आपको ब्राह्मणों को भोजन कराकर और भोजन के पश्चात अपनी श्रद्धा के अनुसार दक्षिणा देनी चाहिए।
अनंत चतुर्दशी के दिन क्या नहीं करें
- अनंत चतुर्दशी के दिन आपको किसी भी प्रकार का कोई भी अनैतिक कार्य नहीं करना चाहिए। किसी भी व्यक्ति अथवा जीव को ठेस ना पहुंचाएं।
- यदि आपने अनंत सूत्र कलाई पर बांधा है तो मांस या मदिरा का सेवन बिलकुल भी ना करें।
- अनंत चतुर्दशी के दिन आपके लिए जहां तक संभव हो सकें आप मीठी वाणी का ही प्रयोग करें। ना किसी से इस दिन लड़ें और ना ही इस दिन किसी भी व्यक्ति से कटु शब्दों का इस्तेमाल करें।
- यदि आपने अनंत सूत्र बांधा है तो उसे आप बिलकुल भी ना तोड़ें और ना ही उसे टूटने दें, क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
- यदि आपने अनंत चतुर्दशी का व्रत किया है तो इस दिन नमक का बिलकुल भी प्रयोग ना करें। इस दिन भूलकर भी झूठ और मिथ्या ना बोलें और ना ही किसी बुजुर्ग और किसी व्यक्ति का अपमान करें।
- इस दिन किसी भी पशु अथवा पक्षी को नहीं सताना चाहिए।
- अनंत सूत्र के लिए रेशम या सूत के धागे के अलावा किसी अन्य धागे का इस्तेमाल ना करें।
- अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के साथ यमुना और शेषनाग की पूजा करना कदापि ना भूलें।
- आप अनंत चतुर्दशी पर किसी ब्राह्मण को भी अवश्य दान करें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)