आप भी चाहती हैं मनचाहा वर तो महादेव के इस मंत्र का करें जप, पूरी हो जाएगी मनोकामना
- समस्या मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है।
- धर्मशास्त्रों में हर समस्या का निदान भी है।
- शादी से पहले हर कन्या चाहती है कि उसका होने वाला पति उसकी पसंद का हो और वो उसे अच्छी तरह प्यार भी करें।
;
समस्या हमारे जीवन का ही एक अंग है। जिनसे हम कभी नहीं भाग सकते और न कभी बच सकते हैं लेकिन उनका समाधान जरुर कर सकते हैं। अपने यौवन काल में शादी से पहले हर कन्या चाहती है कि उसका होने वाला पति उसकी पसंद का हो और वो उसे अच्छी तरह प्यार भी करें लेकिन हर किसी लड़की की मनोकामना पूरी नहीं हो पाती और फिर लड़की उदास होकर अपनी किस्मत में मिले हुए पति से ही संतोष कर लेती है। परन्तु आप भी इस समस्या का समाधान कर जिसको आप पति रूप में पाना चाहती हैं उससे अपना विवाह कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं मनवांछित वर पाने के मंत्र और उसके प्रयोग के बारे में।
Also Read : Lal Kitab : जानिए, बुरी नजर, बद्दुआ, हाय उतारने का ये असरदार उपाय
मनवांछित वर पाने का मंत्र
ऊँ गौरीपति महादेवाये नम:
इच्छित वर प्रप्त्यार्थ गुरूये नम:
Also Read : Somvar Upay : सोमवार के दिन 2 लौंग चुपके से यहां रख दें, चमक जाएगा आपका भाग्य हर परेशानी तुरंत होगी खत्म
मंत्र की साधना विधि
- इस मंत्र की शुरूआत किसी भी महीने में अमावस्या के बाद आने वाली प्रतिपदा तिथि से करें।
- इस मंत्र का जप करने के लिए रूद्राक्ष की माला को उत्तम माना जाता है।
- इस मंत्र का जप 21 बार और 51 दिनों तक लगातार करें और प्रतिदिन जप करने के बाद भगवान शिव की आराधना करें।
- 51 दिन जप करने के बाद ब्राह्मणों को मिठाई खिलाएं।
इस उपाय काे करने जल्दी ही आपकी मनचाहे वर के साथ विवाह होने के योग बन सकते हैं और आपको जीवन में सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होने के योग भी बन सकते हैं।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)