Ashadha Amavasya Upay: इस दिन होगा आषाढ़ अमावस्या, ऐसे मिलेगी पितृदोष-कालसर्प दोष मुक्ति

Ashadha Amavasya Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल आषाढ़ अमावस्या 18 जून, 2023 यानी रविवार के दिन है। वहीं, 17 जून को आषाढ़ माह की दर्श अमावस्या है। इसके साथ ही आषाढ़ अमावस्या के दिन पितरों की पूजा की जाती है।;

Update: 2023-06-13 14:14 GMT

Ashadha Amavasya Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल आषाढ़ अमावस्या 18 जून, 2023 यानी रविवार के दिन है। वहीं, 17 जून को आषाढ़ माह की दर्श अमावस्या है। इसके साथ ही आषाढ़ अमावस्या के दिन पितरों की पूजा की जाती है। जातक इस दिन पितृदोष और कालसर्प दोष के उपाय भी कर सकते हैं। साथ ही हिन्दू पंचांग के द्वारा दिए गए कुछ उपाय करने से अपना भाग्य भी चमका सकते हैं। इस दिन स्नान और दान करने से पुण्य मिलता है। आइये जानते हैं शुभ मुहूर्त, पितृदोष और कालसर्प दोष के उपाय...

आषाढ़ अमावस्या 2023 शुभ मुहूर्त

शास्त्रों के अनुसार, आषाढ़ कृष्ण अमावस्या तिथि 17 जून, शनिवार को 09 बजकर 18 मिनट से शुरू होगी। इसके साथ ही 18 जून को सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर समापन हो जाएगा। वहीं, स्नान और दान मुहूर्त 18 जून को ही सुबह 07 बजकर 08 से शुरू होगी।

आषाढ़ अमावस्या 2023 कालसर्प दोष के ज्योतिष उपाय

अगर आपके कुंडली में कालसर्प दोष है, तो आषाढ़ अमावस्या को भगवान भोलेनाथ की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करें। इसके अलावा पूजा अर्चना राहुकाल में करनी होती है, क्योंकि जातको के कुंडली में राहु और केतु की विशेष स्थिति के चलते कालसर्प दोष होता है।

आषाढ़ अमावस्या 2023 पितृ दोष उपाय

पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए जातकों को सुबह के समय स्नान करके पितरों को जल से तर्पण दें। साथ ही देव अर्यमा की पूजा करें। वहीं, पितरों के निमित्त वस्त्र, अन्न इत्यादी का दान किसी भी ब्राह्मण को करें।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें। 

Tags:    

Similar News