शादी के पहले और बाद बस करें ये 4 उपाय, ससुराल में सबके दिलों पर राज करेगी आपकी बेटी...
जिस बेटी का माता-पिता प्रेम के साथ पालन-पोषण करते हैं। एक दिन ऐसा आता है कि उसे किसी और के हाथों सौपकर पराया कर देते हैं। हालांकि, दुनिया के रीति रिवाजों को अपनाते हुए बेटी की विदाई करनी ही पड़ती है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आपकी बेटी ससुराल में खुश और राज करेगी, आइए जानते हैं...;
जिस बेटी का माता-पिता प्रेम के साथ पालन-पोषण करते हैं। एक दिन ऐसा आता है कि उसे किसी और के हाथों सौपकर पराया कर देते हैं। हालांकि, दुनिया के रीति रिवाजों को अपनाते हुए बेटी की विदाई करनी ही पड़ती है। लेकिन फिर भी माता-पित को अपनी बेटी की चिंता सताती रहती है कि वो ससुराल में कैसे रह रही होगी, खुश हो गई या नहीं सबका व्यवाहर उसके प्रति कैसा होगा आदि। इस तरह की चिंता होना बेटी के मां-बाप के लिए आम बात है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आपकी बेटी ससुराल में खुश और राज करेगी, आइए जानते हैं...
शादी से पहले करें ये उपाय
शादी होने से 3 दिन पहले 7 हल्दी की साबुत गांठ, केसर, 3 पीतल के टुकड़े, गुड़ और चने की दाल को पीले कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। अब इस पोटली को कन्या का ससुराल जिस दिशा में उस ओर फेंर दे। इस उपाय से शादी के बाद आपकी बेटी ससुराल में खुश रहेगी। जीवनसाथी और सास-ससुर का प्यार मिलेगा।
विदाई के दौरान करें ये उपाय
विदाई के समय पीले रंग के पात्र में थोड़ी हल्दी और हल्का गंगाजल डालकर तांबे का एक सिक्का डाल दें। अब इस पात्र को कन्या के सिर के ऊपर से 7 बार घूमा लें और फिर उसके आगे फेंक दे। इस तरह से करने पर आपकी बेटी हमेशा ससुराल में खुश रहने के साथ अपने परिवार के लोगों के दिलो पर राज करेगी।
संतान सुख का उपाय
अगर शादी के बाद संतान सुख नहीं मिल पा रहा है और रोजाना इस कारण घर में लड़ाई-झगड़े भी हो रहे हैं तो पति-पत्नी दोनों को केसर खाना चाहिए। साथ ही किसी बच्चे के बर्थडे पर जाएं तो दोनों पीले रंग के कपड़े पहनकर ही जाएं और बच्चे को आशीर्वाद देकर भगवान से प्रथना करें कि हमें भी संतान सुख दें।
शारीरिक संबंध होंगे मजबूत
ज्योतिष उपाय के मुताबिक मंगलवार के दिन साबुत नींबू को हींग के पानी से धोएं। इसमें दो लौंग घुसाकर थोड़ी हींग ले और काले कपड़े में बांध दे। अब इस पोटली के साथ नारियल लेकर जीवनसाथी की सिर पर 21 बार उतारा करें। ऐसा करने के बाद बहते हुए पवित्र जल में इस पोटली और नारियल को प्रवाहित कर दें। ध्यान रहे ऐसा करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना है। इस उपाय से दांपत्य जीवन सुखमय रहने के साथ शारीरिक संबंध भी मजबूत होते हैं।