संतान प्राप्ति न होने के हो सकते हैं ये ज्योतिषी कारण, जानिए इसके अचूक उपाय
आज हम आपको संतान सुख न पाने के खास कारण बताने के साथ संतान प्राप्ति के कुछ उपाय भी बताने जा रहे हैं, आइए आपको इनके बारे में बताते हैं...;
दुनिया का सबसे बढ़ा सुख संतान की प्राप्ति माना जाता है। शादी के बाद हर पति-पत्नी की इच्छा होती है उनके घर में भी बच्चे की किलकारी गूंजे, उनकी भी संतान हो। हालांकि, कई साल हो जाने पर भी अगर दंपति का ये सपना पूरा नहीं होता है या फिर उन्हें ये पता चलता है कि वो कभी संतान सुख हासिल नहीं कर सकेंगे। ऐसे में वो कहीं न कहीं टूट से जाते हैं। इसके पीछे कई बार मेडिकल कारण हो सकता है तो कई बार ज्योतिषी कारणों से भी दंपति, संतान सुख नहीं ले पाते हैं। आज हम आपको संतान सुख न पाने के खास कारण बताने के साथ संतान प्राप्ति के कुछ उपाय भी बताने जा रहे हैं, आइए आपको इनके बारे में बताते हैं...
ये हैं संतान प्राप्ति न होने के ज्योतिषी कारण
- पितृ दोष होनो पर भी संतान प्राप्ति में समस्या आती है।
- पति का शुक्र ग्रह कमजोर या सही स्थान में न होने पर भी संतान सुख नहीं मिलता है।
- पत्नी का बृहस्पत खराब या नीच पर होने के स्थिति पर भी संतान प्राप्ति में दिक्कत आती है।
- दंपति की कु्ण्डली में नाड़ी दोष होता है तब भी संतान सुख नहीं मिलता है। इस दोष के होने पर अगर संतान हो भी जाए तो उनमें शारीरिक विकार नहीं होता है।
संतान प्राप्ति के उपाय
- लड्डू गोपाल की पूजा व सेवा करें।
- संतान के लिए अहोई अष्टमी का व्रत करें।
- रोजाना रात में गर्म पानी के साथ अजवाइन का सेवन करें।
- अहोई अष्टमी की रात राधा कुंड मे स्नान कर संतान के लिए प्रथना करें।
- बृहस्पत ग्रह की मजबूती के लिए उपाय करें।
- छठ की पूजा और व्रत करने से भी संतान प्राप्ति हो सकती है।
- पितृदोष दूर करने के उपाय करें।
- कुत्ते और गाय को रोटी खिलाएं।
- हरी मिर्च का सेवन करने से बचें।
- संतान को लेकर कोई समस्या न आए इसलिए शादी से पहले ही ज्योतिष को कुण्डली दिखा लें और उपाय अपना लें।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।