Barish Totke: बाढ़ का खतरा सता रहा है तो करें ये टोटके, बारिश नहीं मचा पाएगी तबाही

Barish Totke: शिवरात्रि में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। सावन माह में बारिश होने से कांवड़ियों को राहत मिली थी, लेकिन अब लगातार बारिश होने से कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वहीं, कुछ इलाके तो ऐसे हैं, जो अभी से पूरी तरह जलमग्न दिखाई दे रहे हैं। बाढ़ प्रभावित लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि किसी तरह बारिश रूक जाए। आज की रिपोर्ट में हम ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे पूरे विधि विधान से अमल करने पर बारिश के कहर से निजात मिल जाएगी।;

Update: 2023-07-13 11:21 GMT

Barish Totke: सावन का महीना चल रहा है और कुछ ही दिन में शिवरात्रि आने वाली है। इसी माह में बारिश की शुरुआत होती है। देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का प्रकोप देखा जा रहा है। लगातार बारिश होने के कारण कई नदियां भी उफान पर हैं। कई जगह पर तो बाढ़ ने भयंकर रूप धारण कर लिया है। इसके चलते जहां कई लोग बेघर हो गए हैं, वहीं कुछ लोगों ने जान गंवा दी है। अगर आपके आसपास के क्षेत्र में भी बारिश और बाढ़ की आशंका है, तो हम एक मंत्र और टोटका लेकर आए हैं, जिसे अमल में करके आस-पास के इलाकों में बारिश रोक सकते हैं। हालांकि ज्योतिषियों की मानें तो इस उपाय को अमल में लाने के लिए छोटी से भी चूक नहीं होनी चाहिए। तो चलिए बताते हैं बारिश रोकने वाला अचूक टोटका...

ये भी पढ़ें- किस्मत बदलने में कारगर होता है बारिश का पानी, जानें इसके चमत्कारी उपाय

अगर आप किसी दोस्त की शादी या किसी महत्वपूर्ण कार्य में गए हैं और वहां पर बारिश विघ्न पैदा कर रही है, तो ऐसे में वर्षा को रोकने के लिए ये उपाय कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक अविवाहित लड़की को ऐसे कपड़े पहने, जिसमें कोई गांठ नहीं हो। इसके बाद छत पर या घर के आंगन के अंदर जाकर कढ़ाई को उल्टा रख दें। कढ़ाई को ऐसे स्थान पर रखें जहां से आसमान खुला दिखता हो। ऐसी मान्यता है कि इस तरह के टोटके करने से बारिश थम जाती है। अगर आपके घर में कढ़ाई नहीं हैं, तो आप रोटी सेंकने वाले तवे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कहा जाता है कि अगर किसी की शादी हो रही हो और बारिश परेशान कर रही है, तो ऐसे में एक बहुत ही साधारण उपाय है। इसको करने के लिए आपको एक लाल कपड़े के अंदर एक नारियल बांधे और उसे किसी छत के ऊपर लटका दें। इसके बाद बारिश को रोकने की प्रार्थना करें। मान्यता है कि ऐसे करने से जल्द ही बारिश रुक जाती है।

तुलसी माता की सहायता से वर्षा को रोकने का उपाय

तुलसी माता की सहायता से वर्षा को रोकने के लिए आपको सबसे पहले नहा धोकर एक गिलास के अंदर जल लें। उसके बाद जल को तुलसी माता के ऊपर चढ़ाएं और प्रार्थना करें कि हे माता इस वर्षा से हमारी रक्षा करें। ऐसा कहते हुए ये भी कहें कि मेरी प्रार्थना स्वीकार करें। ऐसा माना गया है कि इस तरह से उपाय करने से जल्द ही बारिश रुक जाती है।

ये भी पढ़ें- Vastu Tips For Tulsi: तुलसी पर भूलकर भी न करें इन दिनों जल अर्पित, घर में होती है धन की हानि

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News