बजरंगवली की पूजा के दिन आज जानें हनुमान चालीसा के चमत्कारी लाभ

  • हनुमान जी (Hanuman ji) को अमर कहा गया है।
  • धार्मिक और ज्योतिषीय दोनों कारणों से हनुमान चालीसा को चमत्कारी माना गया है।
  • हनुमान चालीसा हनुमान जी को समर्पित एक पाठ है जिसे भक्त तुलसीदास जी ने लिखा था।
;

Update: 2021-06-01 01:40 GMT

हिन्दू धर्म में हनुमान जी को अमर कहा गया है। यानी वे आज भी जीवित हैं। मान्यता है कि आज भी वे भक्त की मुराद सुनकर उसके पास आते हैं और उसके कष्टों को दूर करते हैं। कलयुग में हनुमान जी को प्रसन्न करने और उनसे अपने मन की मुराद को पूरी करने का एकमात्र तरीका हनुमान चालीसा का पाठ बताया जाता है। धार्मिक और ज्योतिषीय दोनों कारणों से हनुमान चालीसा को चमत्कारी माना गया है।

ये भी पढ़ें : Apara Ekadashi 2021 : साल 2021 में अपरा एकादशी का व्रत कब है, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

मान्यताओं के अनुसार, हनुमान चालीसा हनुमान जी को समर्पित एक पाठ है जिसे भक्त तुलसीदास जी ने लिखा था। तुलसीदास जी भी हनुमान जी की तरह ही बहुत बड़े रामभक्त थे। वे श्रीराम से मिलना चाहते थे। उन्हें यह मालूम हो गया था कि हनुमान ही उन्हें राम जी से मिलवा सकते हैं। इसलिए उन्होंने हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा की रचना की। आज के कलियुग में हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करने के लिए चमत्कारी लाभ बताए गए हैं। तो आइए आइए जानते हैं हनुमान चालीसा के लाभ के बारे में।

हनुमान जी भगवान शिव के 11वें रूद्र अवतार है। शिव जी की तरह ही वे भक्त की छोटी सी कोशिश से हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं और वह कोशिश हनुमान चालीसा से हो सकती है। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी भक्त के मन की मुराद पूरी करते हैं।

यदि कोई आर्थिक संकट में हो तो रोजाना या फिर कम से कम मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी प्रसन्न होकर आर्थिक संकट दूर करेंगे। जब भी रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने जा प्रण करें तो हनुमान चालीसा की शुरुआत मंगलवार के दिन से ही करें। मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है और इसदिन से हनुमान चालीसा करने से उसे पूर्ण करने के लिए सफलता भी मिलती है।

अगर आपको कोई अनजाना भय सताए या फिर शत्रुओं की ताकत बढ़ती हुई दिखाई दे तो रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमत कृपा से आपको बल की प्राप्ति होगी और जीवन का हर ऐसा संकट अपने आप ही दूर हो जाएगा। जिन लोगों को रात को सही से नींद नहीं आती, भयानक स्वप्न भी सताते हैं उन्हें रात सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान जी की कृपा से भय दूर होगा और मन को शांति मिलेगी। कुछ ही दिनों में अच्छी नींद भी आने लगेगी।

विद्यार्थी लोग अगर हनुमान चालीसा का पाठ करें तो उनेहं शिक्षा में सफलता पाने में मदद मिलती है। हनुमान चालीसा का पाठ मन और दिमाग को शांत करता और एकाग्रता बढ़ाता है जोकि हर विद्यार्थी के लिए बेहद जरूरी है।

ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसके लिए मृत्यु पश्चात परमधाम के मार्ग खुल जाते हैं। मृत्यु के बाद वह स्वर्ग को प्राप्त करता है। उसके जीवन में किए गए हर पाप नष्ट हो जाते हैं और मृत्यु के बाद उसकी आत्मा को शांति मिलती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News