Rudraksha Benefits: तीन मुखी रुद्राक्ष धारण कर करें मंगल दोष दूर, जानें इसके अनेकों फायदा
Rudraksha Benefits: तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति के अंदर किसी भी प्रकार की कोई सेहत संबंधित समस्या नहीं हो सकती है। इसके साथ ही इसे धारण करने से व्यक्ति का मन शुद्ध रहता है। तो आइए जानते हैं तीन मुखी रुद्राक्ष को धारण करने के अनेकों फायदों के बारे में...;
Rudraksha Benefits: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष का एक खास महत्व होता है। ज्योतिष शास्त्रों में रुद्राक्ष को भगवान शिव का रूप माना गया है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति रुद्राक्ष धारण करता है, उसके जीवन से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। माना गया है कि जो व्यक्ति रुद्राक्ष को धारण करता है। उस पर हमेशा भगवान शिव की विशेष कृपा बनी रहती है। मान्यता है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान भोलेनाथ के आसुओं से हुई।
ज्योतिष शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि रुद्राक्ष को धारण करने से स्वास्थ्य में भी परिवर्तन होता है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, रुद्राक्ष कई प्रकार के होते हैं। जितने भी रुद्राक्ष हैं उनका अपना एक अलग ही महत्व है। आज हम बात करने वाले हैं तीन मुखी रुद्राक्ष के बारे में, जो त्रिशक्तियों का प्रतीक माना गया है। ऐसी मान्यता है कि तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति के अंदर किसी भी प्रकार की कोई सेहत संबंधित समस्या नहीं हो सकती है। इस रुद्राक्ष के धारण करने से व्यक्ति का मन शुद्ध रहता है। तो आइए जानते हैं तीन मुखी रुद्राक्ष को धारण करने के अनेकों फायदों के बारे में...
तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने के लाभ
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य और मंगल से संबंधित ग्रह दोष है तो उन्हें तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहए। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करता है। उसके चेहरे पर चमक आ जाती है। इसके साथ ही शरीर में बल की वृद्धि होती है। ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि तीन मुखी रुद्राक्ष छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसको धारण करने से छात्र के अंदर ऊर्जा और साहस की बढ़ोतरी होती है।
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, तीन मुखी रुद्राक्ष का संबंध मंगल देव से है। इस रुद्राक्ष को मेष और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए धारण करना बेहद फायदेमंद होता है। जिस जातक की कुंडली में मंगल ग्रह नकारात्मक स्थिति में विराजमान होता है। ऐसे लोगों को ये रुद्राक्ष पहनना चाहिए।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।