भाद्रपद मास में हैं कौन-कौन से त्योहार, व्रत और जयंती, आइए जानें

जैसे सावन मास में भगवान शिव की पूजा की जाती है। वैसे ही भाद्रपद या भादों मास में भगवान श्रीकृष्ण का पूजन किया जाता है। लेकिन इसके अलावा भी इस माह में अनेक त्योहार, व्रत और जयंती आदि आते हैं। तो आइए जाने कि इस बार भाद्रपद मास में क्या-क्या व्रत, त्योहार और किस-किस देवता और ऋषि की जयंती है।;

Update: 2020-08-04 01:21 GMT

जैसे सावन मास में भगवान शिव की पूजा की जाती है। वैसे ही भाद्रपद या भादों मास में भगवान श्रीकृष्ण का पूजन किया जाता है। लेकिन इसके अलावा भी इस माह में अनेक त्योहार, व्रत और जयंती आदि आते हैं। तो आइए जाने कि इस बार भाद्रपद मास में क्या-क्या व्रत, त्योहार और किस-किस देवता और ऋषि की जयंती है।

भाद्रपद या भादों माह के कुछ विशेष व्रत, त्योहार और जयंती

कजली या बूढ़ी तीज

भाद्रपद कृष्ण तृतीया को कजली तीज और बूढ़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस त्यौहार को राजस्थान में विशेष रूप से मनाया जाता है। 06 अगस्त दिन बृहस्पतिवार को यह त्यौहार मनाया जाएगा।

गणेश चतुर्थी व्रत

07 अगस्त को गणेश चतुर्थी का व्रत और बहुला चतुर्थी मनाई जाएगी।

बलराम जयंती

09 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम जी की जयंती मनाई जाएगी।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

11 और 12 अगस्त को यह त्योहार मनाया जाएगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद मास का मुख्य त्योहार है। इस त्योहार को कृष्ण अष्टमी या जन्माष्टमी के नाम से जाना जाता है। इस दिन लोग व्रत आदि रखकर भगवान कृष्ण की पूजा अराधना करते हैं।

गोगा नवमी

गोगा नवमी 13 अगस्त को मनाई जाएगी। यह त्योहार राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मनाया जाता है। इस दिन जाहरवीर गोगा जी का जन्म हुआ था

अजा एकादशी

भाद्रपद माह की कृष्ण एकादशी को अजा एकादशी कहा जाता है। यह एकादशी इस वर्ष 15 अगस्त को है।

प्रदोष व्रत, सिंह संक्रांति

माह का प्रदोष व्रत और सिंह संक्रांति 16 अगस्त को मनाई जाएगी।

मासिक शिवरात्रि व्रत

17 अगस्त को मासिक शिवरात्रि व्रत रहेगा।

भाद्रपद अमावस्या/पितृ कार्य अमावस्या, देव कार्य अमावस्या

भाद्रपद मास की अमावस्या पितृ शांति के लिये पिंड दान, तर्पण आदि धर्म कर्म के कामों के लिए शुभ फलदायी मानी जाती है। यह अमावस्या 18 और 19 अगस्त को है।

हरतालिका तीज, गौरी हब्बा और वराह जयंती

हरतालिका तीज, गौरी हब्बा और वराह जयंती आदि त्योहार 21 अगस्त को हैं। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज के रूप में मनाया जाता है। इस दिन गौरी हब्बा नामक पर्व भी मनाया जाता है। यह पर्व दक्षिण भारतीय राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू में विशेष रूप से मनाया जाता है। इसमें माता पार्वती के रूप गौरी की पूजा की जाती है।

गणेश चतुर्थी

2020 में गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को है। भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थ तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा, उपवास व आराधना का शुभ कार्य किया जाता है।

ऋषि पंचमी

ऋषि पंचमी का व्रत 23 अगस्त को रखा जाएगा। भाद्रपद माह की शुक्ल पंचमी को ऋषि पंचमी के नाम से जाना जाता है। इस दिन महिलाएं सप्त ऋषियों की पूजा करती हैं व उपवास रखती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रजस्वला दोष से मुक्त होकर पवित्रता पाने के लिये भी यह उपवास किया जाता है। यह तिथि हरतालिका तीज के दो दिन तो गणेश चतुर्थी से अगले दिन मनाई जाती है।

राधाष्टमी, हरिदास जयंती, दधीचि जयंती और दुर्गाष्टमी मासिक व्रत

राधाष्टमी, हरिदास जयंती, दधीचि जयंती और दुर्गाष्टमी मासिक व्रत का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा। इसी तिथि को ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी राधारानी, हरिदास और महर्षि दधीचि का जन्म हुआ था।

दशावतार व्रत

27 अगस्त को दशावतार व्रत का आयोजन होगा।

देवझूलनी अथवा पदमा अथवा परिवर्तनी एकादशी, भगवान वामन जयंती

भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में देवझूलनी एकादशी मनाई जाती है। देवझूलनी एकादशी में विष्णु जी की पूजा, व्रत, उपासना करने का विधान है। देवझूलनी एकादशी को पदमा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। उत्सव में भाग लेने वाले सभी लोग इस दिन उपवास रखते है। यह त्योहार 29 अगस्त को मनाया जाएगा। और साथ ही इस दिन भगवान वामन की भी जयंती मनाई जाएगी। भगवान वामन ने राक्षस राज बली से तीन पग भूमि दान में मांगी थी और तीन पग में पृथ्वी, आकाश आदि नाप लिए थे।

ओणम

ओणम दक्षिण भारत का प्रसिद्ध त्योहार है। यह त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा।

अनंत चतुर्दशी व्रत

भाद्रपद माह में आने वाले पर्वों की श्रंखला में अगला पर्व अनन्त चतुर्दशी के नाम से प्रसिद्ध है। अनंत चतुर्दशी को व्रत एक सितम्बर, दिन मंगलवार को है।

भाद्रपद पूर्णिमा/ पितृ पक्ष प्रारंभ

भाद्रपद पूर्णिमा दो सितंबर को है। और इस पूर्णिमा के साथ ही पितृ पक्ष प्रारंभ हो जाएगा।

Tags:    

Similar News