Bhai Dooj 2020 : भाई दूज पर इन बेहतरीन शायरियों से दें अपनों को शुभकामनाएं

Bhai Dooj 2020 : भाई दूज का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने भाई का तिलक करके उन्हें नर्क में दी जाने वाली यातनाओं से बचाती हैं। भाई दूज के इस त्योहार को पूरे देश भर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने चाहने वालों को भाई दूज की शायरी (Bhai Dooj Shayari), भाई दूज के शुभकामना संदेश (Bhai Dooj Subh Kamna Sandesh),भाई दूज के कोट्स (Bhai Dooj Quotes), भाई दूज के व्हाट्सऐप स्टेटस (Bhai Dooj Whatsapp Status) को भेजने के लिए गूगल (Google) पर सर्च करते हैं अगर आप भी भाई दूज की विशेज (Bhai Dooj Wishes) अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों को देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाएं दस बेहतरीन शायरियां। जिन्हें भेजकर आप अपने अपनों को भाई दूज की शुभकामनाएं (Bhai Dooj Wishes In Hindi) दे सकते हैं।;

Update: 2020-11-12 16:23 GMT

Bhai Dooj 2020 Shayari : भाई दूज का पर्व (Bhai Dooj Festival) साल 2020 मे 16 नवंबर 2020 को मनाया जाएगा, अगर आप भी भाई दूज( Bhai Dooj) पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को शायरना अंदाज में शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाएं हैं भाई दूज की बेहतरीन शारयरियां जिसे भेजकर आप अपनों को शुभकामनायें दे सकते हैं।

Bhai Dooj Shayari 2020 /Happy Bhai Dooj Shayari 2020 /भाई दूज शायरी / हैप्पी भाई दूज शायरी 2020


1.खुशियों की शहनाई आँगन में बजे

मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे

न हो कोई दुःख उसके जीवन में

बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में

Bhai Dooj Shayari 2020 /Happy Bhai Dooj Shayari 2020 /भाई दूज शायरी / हैप्पी भाई दूज शायरी 2020


2.खुशनसीब होती है वो बहन जिसे भाई का प्यार मिलता है

खुशनसीब होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता है।

भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभ कामनायें!

Bhai Dooj Shayari 2020 /Happy Bhai Dooj Shayari 2020 /भाई दूज शायरी / हैप्पी भाई दूज शायरी 2020


3.बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती

भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती

भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज

मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।

हैप्पी भाई-दूज!

Bhai Dooj Shayari 2020 /Happy Bhai Dooj Shayari 2020 /भाई दूज शायरी / हैप्पी भाई दूज शायरी 2020


4.प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ

जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ

भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ

अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।

भाई दूज की शुभ कामनायें!

Bhai Dooj Shayari 2020 /Happy Bhai Dooj Shayari 2020 /भाई दूज शायरी / हैप्पी भाई दूज शायरी 2020


5.बहन चाहे भाई का प्यार

नहीं चाहे महंगे उपहार

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक

मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।

हैप्पी भाई-दूज!

Bhai Dooj Shayari 2020 /Happy Bhai Dooj Shayari 2020 /भाई दूज शायरी / हैप्पी भाई दूज शायरी 2020


6. भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार

भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।

भाई दूज की शुभ कामनायें !

Bhai Dooj Shayari 2020 /Happy Bhai Dooj Shayari 2020 /भाई दूज शायरी / हैप्पी भाई दूज शायरी 2020


7.भाई दूज का है त्योहार

बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार

तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर

देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।

हैप्पी भाई-दूज !

Bhai Dooj Shayari 2020 /Happy Bhai Dooj Shayari 2020 /भाई दूज शायरी / हैप्पी भाई दूज शायरी 2020


8.सूरज की किरणे खुशियों की बहार,

चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,

बधाई हो आपको भाई दूज का त्यौहार।

Bhai Dooj Shayari 2020 /Happy Bhai Dooj Shayari 2020 /भाई दूज शायरी / हैप्पी भाई दूज शायरी 2020


9.प्रेम में सजा हैं ये दिन ,

कैसे कटे मेरे भैया तेरे बिन,

अब ये मुस्कान बोझ सी लगती हैं ,

तू आज अब ये सजा नही कटी हैं ,

Bhai Dooj Shayari 2020 /Happy Bhai Dooj Shayari 2020 /भाई दूज शायरी / हैप्पी भाई दूज शायरी 2020


10.चंदन का टीका रेशम का धागा;

सावन की सुगंध बारिश की फुहार;

भाई की उम्मीद बहना का प्यार;

मुबारक हो आपको ""भाई दूज"" का त्योहार

Bhai Dooj Shayari 2020 /Happy Bhai Dooj Shayari 2020 /भाई दूज शायरी / हैप्पी भाई दूज शायरी 2020

नोट : ये सभी शायरियां विभिन्न वेबसाइट से ली गई हैं।

Tags:    

Similar News