Bhai Dooj 2020 Wishes : भाई दूज पर इन 10 बेहतरीन संदेशों से दें अपनों को शुभकामनाएं
Bhai Dooj 2020 Wishes : भाई दूज का पर्व (Bhai Dooj Festival) पूरे भारत में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने भाई को तिलक करके उन्हें नर्क में दी जाने वाली यातनाओं से बचाते हैं। भाई दूज पर लोग अपने प्रयिजनों को भाई दूज की शुभकामनाएं (Bhai Dooj Ki Shubh Kamnaye), भाई दूज के शुभकामना संदेश (Bhai Dooj Shubkamna Sandesh) भेजते हैं। अगर आप भी गूगल पर भाई दूज के शुभकामाना संदेश सर्च कर रहें है तो आज हम आपको लिए लाएं 10 बेहतनरीन भाई दूज विशेज (Bhai Dooj Wishes);
Bhai Dooj 2020 Wishes : भाई दूज (Bhai Dooj ) का त्योहार भारत में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। साल 2020 में यह पर्व 16 नवंबर 2020 को मनाया जाएगा।माना जाता है कि इस दिन जो बहने अपने भाई को घर बुलाकर भोजन कराती हैं उनके भाई को नर्क की याचनाएं नहीं झेलनी पड़ती। भाई दूज के दिन लोग एक दूसरे को भाई दूज की शुभकामनाएं (Bhai Dooj Best Wishes) देते हैं। अगर आप भी अपने चाहने वालों को भाई दूज की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाएं हैं भाई दूजके 10 बेहतरीन शुभकामना संदेश।
Bhai Dooj Wishes/भाई दूज शुभकामना संदेश
1.भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार, बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट, बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनायें !
Bhai Dooj Wishes/भाई दूज शुभकामना संदेश
2.सूरज की किरणे खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको भाई दूज का त्यौहार।
Bhai Dooj Wishes/भाई दूज शुभकामना संदेश
3.प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज का त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
भाई दूज की शुभकामनाएं
Bhai Dooj Wishes/भाई दूज शुभकामना संदेश
4.खुशियों की शहनाई आँगन में बजे
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा उसके जीवन में
भाई दूज की शुभकामनाएं
Bhai Dooj Wishes/भाई दूज शुभकामना संदेश
5.प्रेम से सज़ा है ये दिन
कैसे कटे भाई तेरे बिन
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती है
तू आजा अब ये सज़ा नहीं कटती है
भाई दूज की शुभकामनाएं
Bhai Dooj Wishes/भाई दूज शुभकामना संदेश
6.याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना
अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना
तेरी बहुत याद आती है मेरी प्यारी बहना
भाई दूज की शुभकामनाएं
Bhai Dooj Wishes/भाई दूज शुभकामना संदेश
7.खुशनसीब होती है वो बहन जिसे भाई का प्यार मिलता है,
खुशनसीब होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता है,
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभ कामनायें..
Bhai Dooj Wishes/भाई दूज शुभकामना संदेश
8.भाईदूज दिन है
भाई बहन के प्यार का
मिठाई की मिठास और
ढेरों उपहार का
हैप्पी भाई दूज
Bhai Dooj Wishes/भाई दूज शुभकामना संदेश
9.भाई दूज के शुभ अवसर पर,
आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं,
आपके जीवन में सुख-शांति और,
समृद्धि हमेशा बनी रहे!!
Happy Bhai Dooj
Bhai Dooj Wishes/भाई दूज शुभकामना संदेश
10.दिल की यह कामना है
कि आपकी ज़िंदगी
खुशियों से भरी हो
सफलता आपके कदम चूमें
और हमारा यह बंधन
सदा ही प्यार से भरा रहे
भाई दूज की शुभकामनाएं
Bhai Dooj Wishes/भाई दूज शुभकामना संदेश
नोट : ये सभी शुभकामना संदेश विभिन्न वेवसाइट से लिए गए है