Chaitra Navratri 2021 : महानवमी के दिन करें ये अचूक उपाय, पूरे वर्ष आपके घर में होगी धन की बरसात

  • महाअष्टमी और महानवमी देवी को प्रसन्न करने का अंतिम दिवस होता है।
  • जानें, मां दुर्गा को प्रसन्न करने के तीन अचूक उपाय
;

Update: 2021-04-20 12:37 GMT

Chaitra Navratri 2021 : नवरात्रि महोत्सव अब चरम और समापन की ओर है। ऐसे में भक्तजन माता की पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करने में लगे हुए हैं। महाअष्टमी और महानवमी देवी को प्रसन्न करने का अंतिम दिवस होता है। ऐसे में अगर इन दिनों में ज्योतिषीय उपाय कर लिए जाएं तो देवी मां की असीम कृपा प्राप्त होती है। तो आइए जानते हैं नवमी के दिन किए जाने वाले ऐसे ही तीन अचूक उपायों के बारे में जिनको करने से मां दुर्गा बहुत प्रसन्न होती हैं और आपको सुख-समृद्धि, धन-वैभव और ऐश्वर्य का वरदान देती हैं।

ये भी पढ़े : Vashikaran : ऐसे लिखें अपने हाथ पर किसी भी महिला का नाम, आप जो चाहोंगे वही करेगी

  1. पीपल का पेड़ हिन्दू धर्म में विशेष शुभकारी माना जाता है। ऐसे में आप महानवमी के दिन पीपल के पत्ते का उपाय भी कर सकते हैं। इसलिए आप नवमी के दिन पीपल के कोमल पत्ते लें और उन्हें साफ पानी से धो लें। फिर उन पर राम नाम लिखें और उन पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित कर दें अथवा उनके गले में पहना दें। इससे आपको मां दुर्गा के साथ-साथ भगवान राम और बजरंग वली की कृपा भी मिलती है और आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं।
  2.  मां दुर्गा को लाल गुलाब का फूल बहुत ही प्रिय होता है। इसलिए आप कल महानवमी के दिन लाल गुलाब के जरिये प्रसन्न कर सकते हैं। इसके लिए आपको पान के पत्ते पर गुलाब के फूल की सात पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा को अर्पित करनी हैं।
  3. अगर आप जीवन में धन-धान्य चाहते हैं तो महानवमी के दिन जरुरतमंद और गरीबों को काले तिल का दान करें। इससे आपको मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News