Navratri Vastu Tips: घर में सुख-शांति के लिए नवरात्रि में लगाएं ये 4 पौधे, मां लक्ष्मी की होगी असीम कृपा
नवरात्रि के दिनों में ये 4 पौधे लगाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती है। तो आइए जानते हैं वो 4 पौधों के बारे में...;
Navratri Vastu Tips: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। आज नवरात्रि का छठा दिन है। ज्योतिष शास्त्रों में नवरात्रि में कुछ किए गए उपायों को करना बेहद ही कारगर माना जाता है। कहा जाता है कि नवरात्रि में कुछ ऐसे खास पौधे है, जिसको लगाना बेहद ही शुभ माना गया है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान घर में ये पौधे लगाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि में इन पौधों को लगाने में वास्तु की सही दिशाओं का बेहद ही खास ध्यान रखना पड़ता है, वरना इसके अशुभ परिणाम भी झेलना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं नवरात्रि में कौन से पेड़-पौधे लगाना सही रहेगा।
तुलसी का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा सभी पेड़-पौधों में पवित्र माना जाता है। सनातन धर्म में तुलसी के पौधा को माता लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, उस घर में कभी भी धन की समस्या नहीं होती है। इसके साथ ही तुलसी का पौधा घर से सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने में कारगर होती है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि खत्म होने से पहले तुलसी का पौधा अपने घरों में अवश्य लगाए।
हरसिंगार का पौधा
फूलों में हरसिंगार का पौधा बेहद ही खूबसूरत होते हैं। ये पौधा आयुर्वेदिक गुणों के लिए भी जाना जाता है। हरसिंगार का फूल धन की देवी माता लक्ष्मी को बेहद ही प्रिय हैं। शास्त्रों के अनुसार, हरसिंगार का पौधा घर में आने वाली तमाम समस्याओं का समाधान करती है। ऐसी मान्यता है कि हरसिंगार के पौधे को छूने मात्र से ही मानसिक तनाव कम होने लगता है। इसके साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहती है। इसलिए नवरात्रि के दिनों में हरसिंगार का पौधा लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है।
श्वेतार्क का पौधा
वास्तु शास्त्रों के अनुसार, श्वेतार्क के पौधे को भगवान श्री गणेश का पौधा माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस पौधे पर हल्दी, अक्षत और जल रोज चढ़ाने से घर में कभी भी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। घर में श्वेतार्क के पौधा लगाने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में कभी भी धन की कमी नहीं होने देती है। इस पौधे में आयुर्वेदिक गुण भी पाए जाते हैं। श्वेतार्क के फूल से भगवान शिव की आराधना की जाती है। इसलिए नवरात्रि खत्म होने से पहले श्वेतार्क के पौधे घर मे लगाना बेहद शुभ होता है।
अशोक का पेड़
सनातन धर्म में अशोक का पेड़ बहुत ही खास वृक्ष माना गया है। ऐसी मान्यता है कि अशोक का पेड़ वास्तु दोषों को दूर करता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में अशोक का पेड़ रहता है, उस घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जाओं का वास नहीं होता है। इस पेड़ को लगाने से घर में कभी भी अशुभ दोष का प्रभाव नहीं पड़ता है। अशोक के पेड़ लगाने से घर में तरक्की का मार्ग खुल जाता है। इसलिए नवरात्रि में अशोक का पेड़ लगाना बेहद ही फलदायक होता है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।