Chanakya Niti : जानिए आपका साथी आपके प्रति वफादार है अथवा नहीं

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आपका साथी अथवा सगा -संबंधी आपके प्रति वफादार है कि नहीं और हर इंसान चाहता है कि उसके साथी या फिर उसके सगे-संबंधी सभी उसके प्रति वफादार हों और हमेशा उसके साथ रहें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप भी अपने सगे - संबंधी या साथी को परखना चाहते हैं कि वे आपके प्रति कैसे हैं तो उनमें ये चार बातें अवश्य देखें।;

Update: 2021-01-08 06:03 GMT

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आपका साथी अथवा सगा -संबंधी आपके प्रति वफादार है कि नहीं और हर इंसान चाहता है कि उसके साथी या फिर उसके सगे-संबंधी सभी उसके प्रति वफादार हों और हमेशा उसके साथ रहें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप भी अपने सगे - संबंधी या साथी को परखना चाहते हैं कि वे आपके प्रति कैसे हैं तो उनमें ये चार बातें अवश्य देखें।

Also Read: Samudrik Shastra : अगर आपकी पत्नी का ये अंग है बड़ा तो वह है दुनिया की सबसे भाग्यशाली महिला

1. आचार्य चाणक्य अपनी नीति में कहते हैं कि किसी भी इंसान को परखने के लिए उसमें ये जरुर जांच लें कि क्या उसमें त्याग की भावना है या नहीं। जिस इंसान के अंदर त्याग की भावना नहीं है वो आपके लिए कभी वफादार नहीं हो सकता।

2. आचार्य चाणक्य ने कहा है कि किसी भी इंसान का चरित्र और उसका स्वभाव ही उसके आदर्श या वफादार होने का प्रमाण होता है। जिस व्यक्ति का चरित्र और स्वभाव सही नहीं है वह आपके लिए कभी वफादार नहीं हो सकता। ऐसे लोगों से जितना हो सके उतना दूर रहें। तो ही बेहतर है।

3. चाणक्य नीति में कहा गया है कि किसी भी इंसान को परखने के लिए उसके अंदर के गुण को जरुर देखना चाहिए। जिस इंसान का गुण अच्छा नहीं है वह कभी किसी के साथ भला नहीं कर सकता। ऐसे व्यक्ति से खुद को दूर रखने में ही भलाई होती है।

4. किसी भी इंसान के अंदर का स्वार्थपन आप जरुर देख लें। चाणक्य नीति के अनुसार जो व्यक्ति अपने फायदे और अपने स्वार्थ के लिए आपका इस्तेमाल करता है वह कभी आपका हमदर्द नहीं हो सकता। ऐसे व्यक्ति से दूर रहने में ही आपका भला रहता है। 

Tags:    

Similar News