इन मंत्रों के जाप से होंगे मालामाल, घर में होगी धन की वर्षा

इस दुनिया में हर कोई इंसान धनवास बनना चाहता है। व्यक्ति सोचना है कि मेरे पास किसी चीज की कमी न हो। घर-परिवार में पैसों की कमी न हो। साथ ही चाहता है कि पैसों के कारण मेरा कोई काम न अटकें।;

Update: 2023-07-02 09:06 GMT

Money Gained By Chanting Mantras: इस दुनिया में हर कोई इंसान धनवान बनना चाहता है। व्यक्ति सोचना है कि मेरे पास किसी चीज की कमी न हो। घर-परिवार में पैसों की कमी न हो। साथ ही चाहता है कि पैसों के कारण मेरा कोई काम न अटकें। दुनिया की कोई भी काम में लोग सिर्फ और सिर्फ पैसे के लिए ही करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ देखें तो मजदूर दिन-रात मेहनत इसलिए करता है, क्योंकि उसको पैसे की जरूरत है। घर-परिवार को अच्छे से चलाना है। आज के समय में सभी लोगों को पैसा चाहिए। वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसे मंत्र हैं, जिनका जाप करने से व्यक्ति के जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं होती है। मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। इसके साथ ही घरों में धन की वर्षा होगी। आइए जानते हैं कि किन मंत्रों का जाप से घर में पैसे की कमी नहीं होती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी भी व्यक्ति के कुंडली में या फिर किस्मत में यह है कि गुप्त धन, गड़ा हुआ धन, पूर्वजों का धन या फिर अचानक प्राप्त होने वाला धन का योग बन रहा है। इसके बावजूद  भी धन की प्राप्ति नहीं होती है तो यहां मंत्र बताया गया है जिनको जाप करने से धन आने की योग में अटकले नहीं आएगी। इसके साथ की किसी विशेषज्ञ से सलाह भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें... सूर्य भगवान को इस समय चढाएं जल, जो मांगोगे वो मिलेगा

धन की होगी प्राप्ति इन मंत्रों का करें रोज जाप

  • ओम हनुमते नम: मंत्र का रोज जाप करने से आर्थिक स्थिति से लेकर वित्तिय क्षेत्र में लाभ मिलेगी।
  • ओम श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ओम।
  • ओम श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ओम महालक्ष्मी नम:।
  • ओम!!!  यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये धनधान्या समृद्धिम् देहि दापय दापय स्वाहा...।
  • ओम !! ह्रीं पद्मावति देवी त्रैलोक्यवार्ता कथय कथय ह्रीं स्वाहा।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें। 

Tags:    

Similar News