chhath puja 2020: जानिए छठ पर्व के दौरान सूर्य को अंतिम अर्घ्य देने के लाभ

chhath puja 2020: आज कार्तिक छठ पूजा 2020 का अंतिम दिन है। और आज सूर्यदेव को छठ पूजा का अंतिम अर्घ्य दिया जा रहा है।;

Update: 2020-11-21 02:15 GMT

chhath puja 2020: आज कार्तिक छठ पूजा 2020 का अंतिम दिन है। और आज सूर्यदेव को छठ पूजा का अंतिम अर्घ्य दिया जा रहा है। और इस उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जाएगा। जहां छठ पर्व पर सूर्य को अंतिम अर्घ्य दिया जाता है वहीं सूर्य को अंतिम अर्घ्य देने के कुछ लाभ होते हैं। तो आइए आप भी जानें सूर्य को अंतिम अर्घ्य देने के लाभ के बारे में।


सूर्य को अंतिम अर्घ्य देने के लाभ (surya ko antim arghy dene ke labh)

1. सूर्यदेव को अंतिम अर्घ्य देने से संतान संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। इससे नाम और यश बढ़ता है। अपयश के योग भंग होते हैं।

2. पिता-पुत्र के संबंध ठीक होते हैं।

3. हृदय रोग और हड्डियों के रोग में अद्भूत लाभ होता है।

4.कहा जाता है कि यदि आप छठ पूजा के दौरान सूर्यदेव को अंतिम अर्घ्य देते हैं तो यह आपके घर में सुख और समृद्धि लाता है।

5. आपके जीवन में यश और वैभव की प्राप्ति भी होती है।

Tags:    

Similar News