कर्ज से परेशान होने पर करें ये अचूक उपाय, निश्चित ही मिल जाएगी ऋण से मुक्ति
हर किसी व्यक्ति का सपना होता है कि उसकी जिंदगी में धन-दौलत की कभी कोई कमी नहीं रहे और धन कमाने के लिए व्यक्ति खूब मेहनत करता हैं। पैसे कमाना तो कठिन काम है लेकिन पैसे को संभाल कर रखना व्यक्ति के लिए और भी कठिन काम है।;
हर किसी व्यक्ति का सपना होता है कि उसकी जिंदगी में धन-दौलत की कभी कोई कमी नहीं रहे और धन कमाने के लिए व्यक्ति खूब मेहनत करता हैं। पैसे कमाना तो कठिन काम है लेकिन पैसे को संभाल कर रखना व्यक्ति के लिए और भी कठिन काम है। कई बार जरूरी चीजों के लिए हमें कर्ज लेने पड़ जाते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि, छोटा सा कर्ज भी खत्म होने का नाम नहीं लेता है। वहीं कर्ज का होना व्यक्ति को मुश्किल में डाल देता है। कर्ज मुक्त जीवन ही सबसे खुशहाल जीवन होता है। कई बार कर्ज लेने के बाद उसे लौटाना व्यक्ति को भारी पड़ता है और उसकी पूरी जिंदगी कर्ज चुकाते-चुकाते खत्म हो जाती है। वहीं ज्योतिष में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से व्यक्ति का कर्ज शीघ्र ही छूमंतर हो जाता है और व्यक्ति खुशहाल जीवन जीने लगता है। तो आइए जानते हैं कर्ज से मुक्ति पाने के उपायों के बारे में...
ये भी पढ़ें : श्री अष्टलक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करने करने से आपके घर में सुख-समृद्धि आती है, ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
कर्जा उतारने के उपाय
शनिवार का उपाय
कर्जा उतारने के लिए सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भरकर, फिर मिट्टी के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन में गाड़ देना ठीक रहता है।
गाय को चारा खिलाए
कर्ज से पीडित व्यक्ति बुधवार को स्नान पूजा के बाद व्यक्ति सबसे पहले गाय को हरा चारा खिलाए उसके बाद ही खुद कुछ काम करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जाता है।
बुधवार को कर्ज लें
कर्ज से पीडित व्यक्ति पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें।
भोजन में गुड़ का उपयोग करें
कर्ज से पीड़ित त व्यक्ति लाल वस्त्र पहनें या लाल रूमाल साथ रखें। भोजन में गुड़ का उपयोग करें।
श्रीकृष्ण की तस्वीर लगाएं
कर्ज से पीडित व्यक्तिघर अथवा कार्यालय मे गाय के आगे खड़े होकर बंशी बजाते हुए भगवान श्री कृष्ण का चित्र लगाने से कर्जा नहीं चढता और दिए गए धन की डूबने की संभावना भी कम रहती है।
मां लक्ष्मीजी की ऐसे करें पूजा
कर्ज से पीडित व्यक्ति यदि व्यक्ति अपने घर के मंदिर में मां लक्ष्मी की पूजा के साथ 21 हकीक पत्थरों की भी पूजा करें फिर उन्हें अपने घर में कहीं पर भी जमीन में गाड़ दे और ईश्वर से कर्जे से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जाएगा।
हनुमानजी की करें पूजा.
कर्ज से पीडित व्यक्तियों हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें।
ऋण-मुक्तेश्वर मंत्र
'ओम ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नम:'
'ओम मंगलमूर्तये नम:।'
कर्ज से पीडित व्यक्ति ऋण-मुक्तेश्वर मंत्र का नियमित जाप करे।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)