Dhanteras 2022 : धनतेरस पर करेंगे ये काम तो रातोंरात बदल जाएगी किस्मत

Dhanteras 2022 : पौराणिक काल में धनतेरस के दिन ही भगवान धनवंतरि समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश लेकर अवतरित हुए थे। तभी से इस दिन उनकी पूजा-आराधना करने की परंपरा चली आ रही है। धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि की पूजा करने से आपके जीवन में समृद्धि और भौतिक सुखों की स्थिति बनती है।;

Update: 2022-10-17 05:58 GMT

Dhanteras 2022 : पौराणिक काल में धनतेरस के दिन ही भगवान धनवंतरि समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश लेकर अवतरित हुए थे। तभी से इस दिन उनकी पूजा-आराधना करने की परंपरा चली आ रही है। धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि की पूजा करने से आपके जीवन में समृद्धि और भौतिक सुखों की स्थिति बनती है। वहीं धनतेरस के दिन किए जाने वाले टोटके कभी कम प्रभावी नहीं होते, इस दिन कुछ टोटके करने से आपकी रातोंरात किस्मत भी बदल सकती है। तो आइए जानते हैं धनतेरस के दिन किए जाने वाले कुछ आसान से टोटकों के बारे में...


मान-सम्मान और सफलता की प्राप्ति के लिए धनतेरस के दिन किसी ऐसे पेड़ से एक टहनी तोड़कर लाएं, जिस पेड़ पर चमगादड़ बैठती हो और इस टहनी पर गंगाजल के छींटे देकर अपने ड्राइंग रूम में रख दें। ऐसा करने से आपके जीवन में निरंतर धन की बढ़ोत्तरी होती है और समाज में आपका सम्मान बढ़ता है।


धनतेरस के दिन किसी मंदिर या धार्मिक स्थल पर केला या कोई अन्य सुगंधित पेड़ अपने हाथों से लगा दें और इस पेड़ की उचित देखभाल करें। जिस प्रकार यह पौधा बड़ा होने लगेगा, उसकी प्रकार आपके कारोबार का विस्तार होगा।


धनतरेस के दिन गऊ सेवा करें और गाय को हरा चारा जरूर खिलाएं। इस उपाय को करने से अपार धन की प्राप्ति होती है और मनुष्य समृद्धि के पथ की ओर अग्रसर होने लगता है।


धनतेरस के दिन अपनी नेक कमाई में से किन्नरों को कुछ धन जरुर दान करें और उनसे कोई एक सिक्का मांग कर अपनी तिजोरी में रख दें। इससे आपको भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।


धनतेरस के दिन सफेद चीजें जैसे खील, बताशे, चावल, खीर, वस्त्र आदि दान करें। ऐसा करने से आपके बिजनेस में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और मां लक्ष्मी जी की कृपा से आपके घर में बरकत होगी और आपको धन की प्राप्ति होती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।) 

Tags:    

Similar News