Diwali 2022 : दिवाली पर करें श्री लक्ष्मी द्वादश नाम स्तोत्रम् का पाठ और माता को चढ़ाएं ये चीज, फिर देखें चमत्कार
Diwali 2022 : दीपावली के दिन महालक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए लोग येनकेन प्रकारेण उनकी पूजा-अराधना करते हैं और अनेक प्रकार के उपाय भी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, दिवाली के दिन मां महालक्ष्मी जी एक छोटे से उपाय से भी प्रसन्न हो जाती हैं और आपके घर में स्थायी रूप से निवास कर सकती हैं।;
Diwali 2022 : दीपावली के दिन महालक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए लोग येनकेन प्रकारेण उनकी पूजा-अराधना करते हैं और अनेक प्रकार के उपाय भी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, दिवाली के दिन मां महालक्ष्मी जी एक छोटे से उपाय से भी प्रसन्न हो जाती हैं और आपके घर में स्थायी रूप से निवास कर सकती हैं। माता महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली के दिन आप श्री लक्ष्मी द्वादश नाम स्तोत्रम् का पाठ करें तो आपके और आपके परिवार पर मां लक्ष्मी जी की कृपा बरस सकती है। तो आइए जानते हैं दिवाली के दिन श्री लक्ष्मी द्वादश नाम स्तोत्रम् और उसके पाठ करने की विधि के बारे में...
।।श्री लक्ष्मी द्वादश नाम स्तोत्रम्।।
श्रीदेवी प्रथमं नाम द्वितीयं अमृत्तोद्भवा
तृत्तीयं कमला प्रोक्ता चतुर्थं लोकसुन्दरी
पञ्चमं विष्णुपत्नी च षष्ठं स्यात् वैष्णवी तथा
सप्ततं तु वरारोहा अष्टमं हरिवल्लभा
नवमं शार्गिंणी प्रोक्ता दशमं देवदेविका
एकादशं तु लक्ष्मीः स्यात् द्वादशं श्रीहरिप्रिया
द्वादशैतानि नामानि त्रिसंध्यं यः पठेन्नरः
आयुरारोग्यमैश्वर्यं तस्य पुण्यफलप्रदम्
द्विमासं सर्वकार्याणि षण्मासाद्राज्यमेव च
संवत्सरं तु पूजायाः श्रीलक्ष्म्याः पूज्य एव च
लक्ष्मीं क्षीरसमुद्रराजतनयां श्रीरङ्गधामेश्वरीं
दासीभूत समस्त देववनितां लोकैक दीपांकुराम् ।
श्रीमन्मन्दकटाक्ष लब्ध विभव ब्रह्मेन्द्र गंगाधरां
त्वां त्रैलोक्य कुटुंबिनीं सरसिजां वन्दे मुकुन्दप्रियाम् ।।
।। इति श्री लक्ष्मी द्वादश नाम स्तोत्रम् सम्पूर्णम् ।।
विधि
दिवाली की रात लक्ष्मी पूजा से पहले स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनें और पूजास्थल पर कुशा का आसन बिछाकर बैठ जाएं। इसके बाद आप मां लक्ष्मी और गणपति जी की विधिविधान से पूजा करें और लक्ष्मी चालीसा व गणेश चालीसा का पाठ करें। उसके बाद मां लक्ष्मी और गणपति जी की आरती करें। आरती करने के बाद आप मां लक्ष्मी का का ध्यान करते हुए हाथ में गुलाब का फूल लेकर मां लक्ष्मी जी को अर्पित करें और श्री लक्ष्मी द्वादश नाम स्तोत्रम् का पाठ करें। ऐसा करने से आपके घर से दरिद्रता का नाश होगा और मां लक्ष्मी जी आपके घर में हमेशा के लिए वास करेंगी।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)