Diwali 2022: दिवाली पर करें इन मंत्रों का जाप, कई परेशानी होंगी दूर
Diwali 2022: दिवाली का पर्व जहां हिन्दू सनातन धर्म के लोगों में उत्साह और उमंग के साथ आता है। वहीं इस पर्व को लेकर लोगों में कई प्रकार की साधना और इच्छापूर्ति के टोटके, उपाय और मंत्रों का जाप करने की भी ललक रहती है। जिससे वे लोग अपने आवश्यक और रूके हुए कार्य सिद्ध कर सकें।;
Diwali 2022: दिवाली का पर्व जहां हिन्दू सनातन धर्म के लोगों में उत्साह और उमंग के साथ आता है। वहीं इस पर्व को लेकर लोगों में कई प्रकार की साधना और इच्छापूर्ति के टोटके, उपाय और मंत्रों का जाप करने की भी ललक रहती है। जिससे वे लोग अपने आवश्यक और रूके हुए कार्य सिद्ध कर सकें। वहीं आज हम कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिनका दिवाली के दिन जाप करने से आपके जीवन से कर्ज, क्लेश आदि का नाश हो जाएगा और आपके जीवन की कई समस्याएं दूर हो जाएंगी। तो आइए जानते हैं दिवाली के अवसर पर कर्ज मुक्ति मंत्र, बुद्धि विकास मंत्र, सरस्वती मंत्र और भवन निर्माण व मकान बनाने के लिए किस मंत्र का जाप करें और जिससे आपके जीवन में मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहें।
यदि आप कर्ज के भार से परेशान है और लाख पर्यत्न के बाद भी कर्ज से मुक्ति नहीं पा रहे हैं तो दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी के कर्ज मुक्ति मंत्र का जाप करें और इसके बाद लगातार 31 दिनों तक आप इस मंत्र का जाप करें। इस मंत्र के इस प्रकार जाप करने से आपको शीघ्र ही कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।
कर्ज मुक्ति मंत्र
ऐं श्रीं ऐं यं रं लं वं दुर्ग तारिण्यै देन्य नाशिन्ये स्वाहा।
जिन लोगों की बुद्धि का विकास नहीं हो पा रहा है और जिन लोगों के कार्य में बाधा आती रहती हैं, वे लोग दिवाली के दिन गणपति के सामने बैठकर धूप दीप जलाएं और ऊँ गं गणपतये नम: मंत्र का पांच माला जाप करें। ऐसा करने से आपकी बुद्धि का पूर्ण विकास होगा और आपके कार्यक्षेत्र से समस्त बाधाओं का नाश हो जाएगा।
वहीं बुद्धि का विकास करने के लिए ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं सरस्वत्यै नम: मंत्र का भी जाप कर सकते हैं और आप इस मंत्र का दिवाली के दिन से जाप शुरू करें और लगातार 41 दिनों तक करते रहें।
वहीं जिन लोगों को भवन खरीदने या बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लाख प्रयत्न के बाद भी वो लोग ना तो मकान का निर्माण ही कर पा रहे हैं और ना ही अपने सपनों का आशियाना खरीद पा रहे है, तो ऐसे लोगों को दिवाली के दिन ऊँ ह्रीं वसुधा लक्ष्म्यै नम: मंत्र का 11 माला जाप लक्ष्मी पूजन के दौरान करना चाहिए और उसके बाद प्रतिदिन किसी समय विशेष में लगातार 41 दिनों तक इस मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से शीघ्र ही भवन खरीदने या भवन निर्माण के योग बनेंगे।
इन मंत्रों का नियमित जाप करने से आपकी जिंदगी ही बदल जाएगी और आप दिन-रात तरक्की के नए आयाम छूएंगे। मां लक्ष्मी के साथ कई देवी-देवताओं की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)