Fasting Rules: आप भी रखते हैं व्रत तो इन बातों का रखें का खास ख्याल, गलती होने पर लगेगा पाप!

Fasting Rules: जो व्यक्ति निरहार या फलहार व्रत करता है लेकिन तप और नियमों का पालन (Fasting Rules) नहीं करता है तो उनके द्वारा रखा गया ये व्रत विफल हो सकता है। आइए आपको उन नियमों के बारे में बताते हैं जिनका व्रत के दौरान खास ध्यान रखना चाहिए...;

Update: 2021-12-03 12:48 GMT

हिन्दू धर्म (Hindu Dharm) में तरह-तरह के व्रत या उपवासों (Fasting) के बारे में बताया गया है, जिन्हें रखने का अलग-अलग महत्व होता है। हफ्ते के दिनों, देवी-देवताओं, हिन्दू तिथि, खास तिथि, त्योहार आदि दिनों के अनुसार व्रत रखने का विधान है। कुछ लोग अपनी मन्नत पूरी करने के लिए व्रत रखते हैं तो कुछ मन्नत पूरी हो जाने पर व्रत रखते हैं। धर्म में व्रत रखने के पीछे का कारण सिर्फ भूखा या प्यासा रहना नहीं होता है। इसमें कई तप और नियमों का पालन (Fasting Rules) करने के बारे में भी बताया गया है। जो व्यक्ति निरहार या फलहार व्रत करता है लेकिन इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उनके द्वारा रखा गया ये व्रत विफल हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप व्रत रखने से पहले इससे जुड़े नियमों के बारे में जान लें। आइए आपको उन नियमों के बारे में बताते हैं जिनका व्रत के दौरान खास ध्यान रखना चाहिए...

रखें इन बातों का खास ख्याल

  • व्रत रखने से पहले उसका संकल्प लेना काफी जरूरी होता है। अगर आप बिना संकल्प के व्रत रखते हैं तो वो अधूरा माना जाता है।
  • व्रत रखने के दौरान मुख से अपशब्द, किसी को बुरा-भला, किसी की बुराई आदि नहीं करना चाहिए।
  • व्रत के दौरान मन में शांति और किसी तरह की लालसा की इच्छा नहीं होनी चाहिए।
  • व्रत खोलने के दौरान हल्के से हल्का भोजन ही खाना चाहिए। ऐसा नहीं कि आपने व्रत खोला और काफी ज्यादा खाना खाने लगे। हो सके तो फलहार भोजन ही खाएं। तामसिक भोजन से दूर रहें।
  • व्रत के दौरान भगवान का स्मरण करें और किसी तरह का गलत विचार मन में न लाएं।
  • व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए यानी अपने पार्टनर से दूर सोना चाहिए।
  • व्रत रखने के दौरान भूमि पर सोना अच्छा माना जाता है।
  • नियम के मुताबिक महिलाओं को पीरियड्स में व्रत नहीं रखना चाहिए। अगर आप उस व्रत को छोड़ नहीं सकते तो आपकी जगह आपके पति इस व्रत को कर सकते हैं।
  • गर्भवस्था या बीमार व्यक्ति को व्रत नहीं करना चाहिए।
  • अगर आप अपनी मन्नत को पूरा करने के लिए व्रत रख रहे हैं तो ज्योतिष से शुभ समय और मुहूर्त जानने के बाद ही व्रत रखें।
  • अगर आप किसी देवी-देवता के खास दिन पर व्रत रखते हैं तो इसे व्रत को छोड़ने के बाद उद्यापन जरूर करें। उद्धाहरण के तौर पर अगर आप 16 सोमवार व्रत कर रहे हैं या शुक्रवार का व्रत रखते हैं और वो पूरा हो गया है तो उसे छोड़ने से उद्यापन पूजा-पाठ जरूर करें।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें

Tags:    

Similar News