ज्योतिष में ये सपने माने जाते हैं धन हानि का संकेत
स्वप्न शास्त्र के अनुसार नींद के दौरान दिखाई देने वाले प्रत्येक सपने का कुछ न कुछ फल जरुर होता है। स्वप्न हमें जीवन में घटित होने वाली घटनाओं के संदर्भ में संकेत करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के एक अध्याय स्वप्न ज्योतिष में स्वप्न आदि के फल और विचार के संदर्भ में विस्तार से बताया गया है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये 10 सपने धन हानि का संकेत माने जाते हैं।;
स्वप्न शास्त्र के अनुसार नींद के दौरान दिखाई देने वाले प्रत्येक सपने का कुछ न कुछ फल जरुर होता है। स्वप्न हमें जीवन में घटित होने वाली घटनाओं के संदर्भ में संकेत करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के एक अध्याय स्वप्न ज्योतिष में स्वप्न आदि के फल और विचार के संदर्भ में विस्तार से बताया गया है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये 10 सपने धन हानि का संकेत माने जाते हैं। कुछ सपने आपको निकट भविष्य में कामयाबी और लाभ की सूचना देते हैं तो कुछ नुकसान और कष्ट का संकेत दे जाते हैं। आपको यहां कुछ ऐसे ही सपनों के बारे में बता रहे हैं जो धन हानि का संकेत देते हैं। इन सपनों के बारे में जानना इसलिए जरुरी है ताकि आप पहले से सजग रहकर नुकसान को कम कर सकें।
1. स्वप्न फल का उल्लेख करते हए स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि अगर आप सपने में खुद को जुआ खेलते हुए देखते हैं तो यह संकेत है कि आपको धन की हानि होने वाली है।
2. झाडू़ का शास्त्रों में बड़ा महत्व बताया गया है। इसका संबंध लक्ष्मी और धन से भी माना जाता है। झाडू़ आपको सपने में दिखने लगे तो यह आपके धन का नुकसान होने का संकेत है।
3. सपने में अगर उल्लू दिखे तो बड़ा अशुभ संकेत माना जाता है। इससे धनि हानि के अलावा कोई अशुभ घटना होने की आशंका रहती है।
4. सपने में अगर आप खुद की पॉकेटमारी करते हुए या जेब कटते हुए देखते हैं तो यह धन हानि का संकेत है। फटी हुई जेब का दिखना भी नुकसान का सूचक माना जाता है।
5. स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में खुद को रेत पर चलते हुए देखते तो यह संकेत है कि आपको शत्रुओं के कारण नुकसान होने वाला है।
6. सपने में वृक्ष का कटना देखना भी अच्छा शगुन नहीं माना जाता है। यह आने वाले समय में नुकसान का संकेत है।
7. सपने में बाढ़ देखना भी धन हानि का संकेत माना जाता है।
8. दीवार गिरते हुए या गिरा हुआ दीवार दिखना बड़ा नुकसान का संकेत माना जाता है। इससे धन की हानि, मान-प्रतिष्ठा का नुकसान और पद में कमी आने की आंशका रहती है।
9. अगर सपने में चोर या डाकू नजर आए तो संभल जाएं आपको धन का नुकसान होने वाला है।
10. सपने में खाली दुकान का दिखना आर्थिक परेशानियों का संकेत माना जाता है। इससे धन की हानि होती है।