Dussehra 2020 : दशहरे पर इन बेहतरीन शायरियों से दें अपनों को शुभकामनाएं

Dussehra 2020 : दशहरे का त्योहार अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री राम ने अहंकारी रावण का वध किया था इसी कारण से दशहरे को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है। दशहरे के दिन लोग अपने चाहने वालों को दशहरे की शायरी (Dussehra Shayari), दशहरे के शुभकामना संदेश (Dussehra Subh Kamna Sandesh),दशहरा के कोट्स (Dussehra Quotes), दशहरे के व्हाट्सऐप स्टेटस (Dussehra Whatsapp Status) को भेजने के लिए गूगल (Google) पर सर्च करते हैं अगर आप भी दशहरा विशेज (Dussehra Wishes) अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों को देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाएं दस बेहतरीन शायरियां। जिन्हें भेजकर आप अपने अपनों को दशहरा की शुभकामनाएं (Dussehra Wishes In Hindi) दे सकते हैं।;

Update: 2020-10-21 10:08 GMT

Dussehra 2020 : दशहरा का पर्व (Dussehra Festival) साल 2020 में 25 अक्टूबर 2020 को मनाया जाएगा । इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई के रूप में मनाया जाता है और रावण दहन (Ravan Dahan) किया जाता है।दशहरे अगर भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को शायरना अंदाज में शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाएं हैं दशहरा की बेहतरीन शारयरियां जिसे भेजकर आप अपनों को शुभकामनायें दे सकते हैं।

Dussehra Shayari 2020 /Happy Dussehra Shayari 2020 /दशहरा शायरी / हैप्पी दशहरा शायरी 2020


1.अधर्म पर धर्म की सदा जीत हो,

अन्याय पर न्याय को मिले विजय,

ह्रदय से हो श्री राम का जय-जयकार

यही हैं दशहरे का त्योंहार.

Dussehra Shayari 2020 /Happy Dussehra Shayari 2020 /दशहरा शायरी / हैप्पी दशहरा शायरी 2020


2.अन्याय के रूप में अब नेताओं का भ्रष्टाचार हैं,

रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं,

भ्रष्टाचार और अत्याचार मिटाने के लिए शंख बजेगा,

अब हर घर से एक राम निकलेगा.

Happy Dussehra

Dussehra Shayari 2020 /Happy Dussehra Shayari 2020 /दशहरा शायरी / हैप्पी दशहरा शायरी 2020


3.बुराई का होता हैं विनाश,

दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,

हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश,

आपके घर में ईश्वर का सदा वास.

दशहरे की हार्दिक बधाई !!!

Dussehra Shayari 2020 /Happy Dussehra Shayari 2020 /दशहरा शायरी / हैप्पी दशहरा शायरी 2020


4.आज दशहरे का दिन आया,

असत्य पर सत्य ने जीत पाया,

रामचंद्र जी ने रावण को हराया,

नीति का पूरी दुनिया को एक पाठ पढ़ाया.

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ तहे दिल से

Dussehra Shayari 2020 /Happy Dussehra Shayari 2020 /दशहरा शायरी / हैप्पी दशहरा शायरी 2020


5.हर पल हो आपका जीवन सुनहरा,

घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा,

रहें आप कहीं भी इस जहान में

मुबारक हो आपको यह पावन दशहरा.

Dussehra Shayari 2020 /Happy Dussehra Shayari 2020 /दशहरा शायरी / हैप्पी दशहरा शायरी 2020


6.चाँद की चाँदनी शरद की बहार

फूलों की खुशबू अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको विजयादशमी का त्योंहार

सदा खुश रहें आप और आपका परिवार

Dussehra Shayari 2020 /Happy Dussehra Shayari 2020 /दशहरा शायरी / हैप्पी दशहरा शायरी 2020


7.बुराई पर अच्छाई की जीत

झूठ पर सच्चाई की जीत

अहम ना करो गुणों पर

यही हैं इस दिवस की सीख

Dussehra Shayari 2020 /Happy Dussehra Shayari 2020 /दशहरा शायरी / हैप्पी दशहरा शायरी 2020


8. संकटों का तम घनेरा

हो न आकुल मन ये तेरा

संकटों के तम छटेंगें होगा फिर सुंदर सवेरा

मुबारक हो आपको दशहरा

Dussehra Shayari 2020 /Happy Dussehra Shayari 2020 /दशहरा शायरी / हैप्पी दशहरा शायरी 2020


9.आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए

आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं

दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको

कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं

आपको और आपके परिवार को दशहरा की बहुत-बहुत शुभ-कामनायें

Dussehra Shayari 2020 /Happy Dussehra Shayari 2020 /दशहरा शायरी / हैप्पी दशहरा शायरी 2020


10.दहन पुतलों का ही नहीं

बुरे विचारों का भी करना होगा

श्री राम का करके स्मरण

हर रावण से लड़ना होगा

Dussehra Shayari 2020 /Happy Dussehra Shayari 2020 /दशहरा शायरी / हैप्पी दशहरा शायरी 2020

नोट : ये सभी शायरियां विभिन्न वेबसाइट से ली गई हैं।

Tags:    

Similar News