Vastu Shastra: घर में प्यार और खुशहाली लाते हैं फेंगशुई के ये टिप्स, आपके जरुर काम आएंगे ये नुस्खे

Vastu Shastra: घर में छोटी-छोटी खुशहाली और प्यार की बातें घर वालों में व पाटर्नर को खुश कर देती हैं। खुशी हमेशा तो बरकरार नहीं रहती है, इसीलिए हमें जीवन में वास्तु और फेंगशुई के कुछ उपायों के द्वारा कुछ ऐसे प्रयोग करने चाहिए, जिससे हमारे जीवन में खुशियां दस्तक देती रहें।;

Update: 2022-08-04 03:25 GMT

Vastu Shastra: घर में छोटी-छोटी खुशहाली और प्यार की बातें घर वालों में व पाटर्नर को खुश कर देती हैं। खुशी हमेशा तो बरकरार नहीं रहती है, इसीलिए हमें जीवन में वास्तु और फेंगशुई के कुछ उपायों के द्वारा कुछ ऐसे प्रयोग करने चाहिए, जिससे हमारे जीवन में खुशियां दस्तक देती रहें। जब एक बार आप अपने जीवन में इन उपायों को अपनाते हैं तो तभी आपको इस बात का अंदाजा हो सकता है कि, ये कितना सही है और कितना गलत है। फेंगशुई टिप्स की मदद से आपके जीवन में हमेशा खुशहाली और प्यार का आगमन होगा। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में...

कपल के बीच प्यार बढ़ाने के टिप्स

कपल के बीच प्यार बढ़ाने के लिए उनके बिस्तर का सिराहना बड़ा होना चाहिए। इससे ना केवल अच्छी नींद आती है बल्कि, घर में भी सकारात्मकता बढ़ती है।

दीवारों का कलर

दीवारों के रंग भी घर में सकारात्मकता को बरकरार रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। घर में सकारात्मकता लाने के लिए आप भी घर की दीवारों के रंग को सही से सलेक्ट करें। इसके लिए आप लाइट कलर के पेंट को सलेक्ट कर सकते हैं। जैसे ग्रे, व्हाइट, लाइट पिंक जैसे पॉजेटिव कलर घर की दीवारों के लिए सबसे सही रहते हैं।

टेलीविजन

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन सच है कि, घर में एक-दूसरे को समय और ध्यान देने के लिए घर में टेलीविजन ना ही लगाएं तो बेहतर होगा। ऐसे में आप हमेशा टीवी के साथ ही समय बिताते रह जाएंगे।

वर्क स्पेस

कोरोना में सभी लोगों ने सहूलियत से वर्क को घर पर ही सेटअप कर लिया था। पर अब आपको ध्यान देना होगा कि, घर को कभी भी वर्क प्लेस ना बनाएं। अगर ऐसा भी हो तो आप उसे तुरन्त बदल लें।

बेडरुम में तस्वीर

कभी भी बेडरुम में फ्रेंड, फैमिली की तस्वीर ना लगाएं। बल्कि अपनी या अपने पाटर्नर के साथ वाली तस्वीर ही लगानी चाहिए।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags:    

Similar News