Fitkari ke Upay: किस्मत के बंद ताले को खोल सकते हैं गुलाबी फिटकरी के ये चमत्कारी उपाय!
Fitkari ke Upay: आज हम आपके लिए इसके कुछ उपाय (Vastu and Pink Alum Remedies) लेकर आए हैं जिसे अपनाकर हर कष्टों से मुक्ति पाने के साथ आप धनवान हो सकते हैं।;
फिटकरी (Benefits of Alum) का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में एंटीसेप्टिक तौर पर किया जाता है। काला नमक या खड़े नमक की तरह नजर आने वाली फिटकरी (Fitkari ke Totke) आपकी सेहत के साथ कई कष्टों का निवारण भी मानी जाती है। फिटकरी (Fitkari ke Upay) में औषधीय गुणों के अलावा कई चमत्कारी उपाय भी होते हैं जो रंक को राजा तक बना सकते हैं। जीवन में हो रही समस्याओं को दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में फिटकरी के कई उपाय बताए गए हैं। घर से नकारात्मकता और दरिद्रता को दूर करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपके लिए इसके कुछ उपाय (Vastu and Pink Alum Remedies) लेकर आए हैं जिसे अपनाकर हर कष्टों से मुक्ति पाने के साथ आप धनवान हो सकते हैं। आइए आपको फिटकरी के चमत्कारी उपाय बताते हैं...
फिटकरी के 5 चमत्कारी उपाय
- बेडरूम में रखें फिटकरी- ज्यादा तनाव या नींद आने की समस्या होने पर अपने कमरे में गुलाबी फिटकरी रख सकते हैं। इसके लिए दो किलो की गुलाबी फीटकरी अपने बेडरूम में रख दें। ध्यान रहे कि ये आपको उस जगह रखना है जहां आप सोते हैं। अपने सिरहाने इसे रखकर सोएंगे तो आपको रात में डरावने सपने भी नहीं आएंगे।
- कांच के प्लेट में रखें फिटकरी- अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है या फिर बार-बार पढ़ाई करते वो आलस दिखाते हैं तो इसके लिए अपने बच्चे के स्टडी रूम में एक कांच की प्लेट लें और उस पर गुलाबी फिटकरी को रख दें। इससे बच्चे का ध्यान पढ़ाई में लगना शुरू हो जाएगा।
- नकारात्मकता करे दूर- अगर आपके घर में लड़ाई-झगड़ा या धन संबंधित समस्या होने लगी है तो इसके लिए भी आप फिटकरी का उपाय कर सकते हैं। ड्राइंग रूम सेमत सभी कमरों में गुलाबी फिटकरी का एक-एक पीस रख दें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा। हर तरह के कष्ट दूर हो जाएंगे।
- अगर आपको ज्यादा गुस्सा आने लगा है या फिर मन अशांत रहता है तो ऐसे में आप गुलाबी फिटकरी का उपाय कर सकते हैं। इसके लिए घर के मुख्य द्वार के पीछे की तरफ किसी स्टूल पर गुलाबी रंग की फिटकरी रख दें।
- घर के लिविंग रूम और ड्राइंग रूम में गुलाबी फिटकरी रख दें। इससे परिवार के लोगों की अच्छी सेहत रहेगी और घर का माहौल भी अच्छा रहेगा।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।