Forehead Lines Astro: व्यक्ति का मस्तिष्क देखकर पता करें उसकी उम्र और भाग्य, जानें कैसे...
Forehead Lines Astro: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की उम्र और उसके जीवन की शैली आप उसके माथे को देखकर बता सकते हैं। तो आइये माथे को देखकर व्यक्ति की उम्र के बारे में जानते हैं।;
Forehead Lines Astro: क्या आपको पता है कि किसी के माथे की लकीरों के देखकर आप आसानी से उस व्यक्ति की उम्र बता सकते हैं। इसके साथ ही वह व्यक्ति कितने उम्र तक जीवित रहेगा। सुनने में अजीब लग रहा होगा कि माथे की लकीरें देखकर किसी की उम्र कैसे बताया जा सकता है। दरअसल सामुद्रिक शास्त्र में इस बात का उल्लेख किया गया है। जो लोग सामुद्रिक शास्त्र के बारे में जानते हैं, उनके लिए ये कोई बड़ी बात नहीं हैं, लेकिन आप भी इसे आसानी से बता पाएंगे। तो आइये माथे की लकीरों से जुड़ी कुछ कनेक्शन के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें- होंठ के रंग बताते हैं व्यक्ति का स्वभाव और किस्मत, जानें कैसे
माथे की लकीरें देख कर जानें व्यक्ति का उम्र
- जिस जातक के माथे पर दो पूरी रेखाएं होती है, तो उस व्यक्ति की उम्र 66 वर्ष तक होती है।
- सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस जातक की मस्तिष्क पर दो रेखाएं एकदम स्पष्ट होती है, तो उस व्यक्ति के जीवन में धन की किसी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होती है।
- अगर मस्तिष्क की रेखाएं पूरी न होकर बीच में ही कटी हुई रहती हैं, तो ऐसे में व्यक्ति को जीवन में तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
- सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के मस्तिष्क पर तीन रेखाएं होती हैं, तो उस व्यक्ति की कम से कम उम्र सीमा 75 वर्ष तक होती है।
- यदि किसी जातक की मस्तिष्क पर 5 या 5 से अधिक रेखाएं होती हैं, तो उस व्यक्ति की उम्र कम से कम 66 वर्ष तक की होती है।
- वहीं जिस जातक के मस्तिष्क पर एक रेखा नहीं होती है, तो उस व्यक्ति की उम्र बहुत ही अल्प होती है। उस व्यक्ति की उम्र कम से कम 25-40 वर्ष तक ही होती है। इसके साथ ही वह व्यक्ति हमेशा बीमारियों को झेलता रहता है।
- अगर किसी जातक की मस्तिष्क की रेखाएं अंत तक जाकर एक-दूसरे से मिलती है, तो ऐसे व्यक्ति की उम्र साठ वर्ष की होती है।
ये भी पढ़ें- Samudrik Shastra: भाग्यशाली पुरुषों की कैसे करें पहचान, क्या है लक्षण
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।