किसी भी शुक्रवार शाम करें ये काम, मां लक्ष्‍मी खुश होकर भर देंगी आपके भंडार

  • शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी के साथ-साथ प्‍यार और सौंदर्य के देवता शुक्रदेव को समर्पित होता है।
  • शुक्रवार की पूजा और व्रत करने से आपको सुख, समृद्धि और धन, वैभव के साथ प्रेम में आकर्षण और दांपत्‍य जीवन में विशेष सुख की प्राप्ति होती है।
;

Update: 2021-06-25 00:37 GMT

शास्त्रों के मुताबिक, शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी के साथ-साथ प्‍यार और सौंदर्य के देवता शुक्रदेव को समर्पित होता है। शुक्रवार की पूजा और व्रत करने से आपको सुख, समृद्धि और धन, वैभव के साथ प्रेम में आकर्षण और दांपत्‍य जीवन में विशेष सुख की प्राप्ति होती है। शुक्रवार की शाम सभी विवाहित लोगों को विधि-विधान से मां लक्ष्‍मी की पूजा करनी चाहिए और पूजा के साथ ही कुछ विशेष उपाय करने से भी आपके जीवन में सुख के साथ-साथ धन और वैभव की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ टोटकों के बारे में।

ये भी पढ़ें : Pradosh Vrat 2021 : जानें, बैशाख कृष्ण व शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत तिथि और महत्व

  1. पत्‍नी भी आपके घर की लक्ष्‍मी होती हैं और उन्‍हें प्रसन्‍न रखने पर आपको मां लक्ष्‍मी का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है। शुक्रवार की शाम को घर लौटते समय कोई उपहार लेकर आएं या फिर उनके पसंद की कोई मिष्‍ठान लेकर आएं और उनके हाथ में दें। पत्‍नी की प्रसन्‍नता को देखकर मां लक्ष्‍मी भी आनंदित होती हैं आपको खुश रखती है।
  2. कमाई अच्‍छी होने के बाद भी अगर आप पैसे नहीं जोड़ पाते हैं तो शुक्रवार को मां लक्ष्‍मी की आरती कपूर जलाकर करें और उसमें थोड़ी सी रोली डाल दें। इसकी राख को लाल कागज में डालकर अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से आपके जीवन में पैसों का प्रवाह बढ़ जाएगा और आपको हर काम में सफलता प्राप्‍त होगी। इसके अलावा हाथ में सुपारी और तांबे का सिक्‍का लेकर मां लक्ष्‍मी का ध्‍यान करें। इसके बाद इन दोनों ही चीजों को पर्स में रख लें।
  3. अधिकतर लोग रात्रि में सभी लाइटों को बुझाकर सोते हैं, ताकि अंधेरे में अच्छी और गहरी नींद आ सके। मगर शुक्रवार की रात को ऐसा नहीं करना चाहिए। शुक्रवार को उत्‍तर-पूर्व दिशा में मध्‍यम रोशनी वाला एक घी का दीपक जरूर जलाएं अथवा आप इस दिशा की लाइट भी जलाकर सो सकते हैं। ऐसी मान्‍यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी का मार्ग प्रशस्‍त होता है और वह आपके घर पर आकर धन बरसाती हैं।
  4. ऐसी मान्यता है कि जिस घर में गौ माता की सेवा की जाती है, उस घर में मां लक्ष्‍मी विशेष कृपा बरसाती हैं। शुक्रवार को गाय को पालक खिलाना अच्‍छा माना जाता है। इसके अलावा आप शुक्रवार को स्‍वयं खाना खाने से पहले आप ताजी रोटी बनाएं और उसे घी और गुड़ के साथ गाय को खिलाएं। ऐसा करने से आपको धन के मामले में कोई समस्‍या नहीं होगी और मां लक्ष्‍मी की कृपा प्राप्‍त होगी।
  5. शुक्रवार को सोने से पहले मां लक्ष्‍मी की मूर्ति या तस्‍वीर पर मोगरे का इत्र या फिर मोगरे की माला अर्पित करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और अपना आशीर्वाद आपको देती हैं। इसके फलस्‍वरूप आपके घर में धन का आगमन होता है। जो लोग वैवाहिक जीवन में आकर्षण की कमी का सामना कर रहे हैं, उन्‍हें मां लक्ष्‍मी को गुलाब का इत्र अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से उनके जीवन में प्रेम भाव बढ़ने के साथ आकर्षण पैदा होता है।
  6. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर से नकारात्‍मकता का नाश हो जाए तो शुक्रवार की शाम पांच बत्तियों वाले यानी पंचमुखी दीपक से मां लक्ष्‍मी की आरती करें। ऐसा करने से आपके घर में सकारात्‍मकता आएगी और आपके घर से नकारात्‍मकता दूर होगी। जीवन में धन और वैभव बढ़ेगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News