Gochar 2022: 25 अप्रैल को ग्रहों के राजकुमार करेंगे वृषभ राशि में प्रवेश, देंगे इन तीन राशि वालों को विशेष लाभ
Gochar 2022: ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रह मंडल में राजकुमार का दर्जा प्राप्त है। वहीं ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह को मिथुन और कन्या राशि का स्वामी ग्रह भी कहा जाता है। जातक की कुंडली में बुध ग्रह के मजबूत स्थिति में होने पर वह व्यक्ति बुद्धिमान और कुशल कारोबारी बनता है और कई क्षेत्रों में सफलता हासिल करता है।;
Gochar 2022: ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रह मंडल में राजकुमार का दर्जा प्राप्त है। वहीं ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह को मिथुन और कन्या राशि का स्वामी ग्रह भी कहा जाता है। जातक की कुंडली में बुध ग्रह के मजबूत स्थिति में होने पर वह व्यक्ति बुद्धिमान और कुशल कारोबारी बनता है और कई क्षेत्रों में सफलता हासिल करता है। वहीं ज्योतिष की मानें तो 25 अप्रैल 2022 को बुध ग्रह शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश करने जा रहे हैं। वैसे तो बुध ग्रह के इस गोचर का असर सभी 12 राशि के जातकों पर पड़ने वाला हैं, इस दौरान बुध ग्रह तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ देने वाले हैं। तो आइए जानते हैं उन भाग्यशाली तीन राशियों के बारे में जिन्हें बुध के गोचर से विशेष लाभ की प्राप्ति होगी।
वृषभ राशि
25 अप्रैल को बुध वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और आपको विशेष लाभ प्रदान करेंगे। वृषभ राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। आप कई क्षेत्रों निवेश कर सकते हैं। धन के लिहाज से आपकी स्थिति बेहतर रहने वाली है। बुध ग्रह की विशेष मेहरबानी के कारण आपको मान-सम्मान और प्रसिद्धि प्राप्त होगी। तथा सभी जगह से अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
कर्क राशि
बुध ग्रह का वृषभ राशि में गोचर आपके लिए उन्नति के द्वार खोल देगा। आपकी आमदनी के बेहतर स्तोत्र बनेंगे। धन को सही जगह निवेश करेंगे। आपकी सेहत में बेहतर सुधार होगा और कोई पुरानी बीमार ठीक हो जाएगी। समाज में आप प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। आपकी कई मनोकामना बुध देव की कृपा से पूर्ण होंगी।
वृश्चिक राशि
बुध के गोचर से आपको कारोबार और नौकरी में अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा। साझेदारी में किए गए कारोबार से उत्तम धन लाभ की प्राप्ति होगी। कई क्षेत्रों से आपकी ओर धन खींचा चला आएगा। इस दौरान अनेक कारोबारी आपके संपर्क में आएंगे, जिससे आपका बिजनेस रफ्तार पकड़ लेगा।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)