Gochar 2022: मंगल आज करेंगे राशिपरिवर्तन, इन राशि के जातकों का होगा बड़ा फायदा
Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को शुभ और मंगलकारी माना गया है। ज्योतिष के मुताबिक, मंगल ग्रह आज 10 अगस्त 2022, दिन बुधवार को रात्रि 09:43 बजे वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र की राशि वृषभ मंगल के प्रवेश से राहु के साथ इनकी युति समाप्त हो जाएगी।;
Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को शुभ और मंगलकारी माना गया है। ज्योतिष के मुताबिक, मंगल ग्रह आज 10 अगस्त 2022, दिन बुधवार को रात्रि 09:43 बजे वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र की राशि वृषभ मंगल के प्रवेश से राहु के साथ इनकी युति समाप्त हो जाएगी। इससे कुछ राशियों को बेहद शुभ परिणाम प्राप्त होंगे, मंगल के गोचर से भूमि और रियल स्टेट, ओद्योगिकी, इंजीनियरिंग से जुड़े लोगों को लाभ होगा। ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि, जिन राशियों पर मंगलदेव की कृपा होती है, उनका जीवन मंगलमय हो जाता है और उनके जीवन में खुशहाली बनी रहती है। तो आइए जानते हैं मंगल के इस गोचर से किन राशियों पर मंगल का मंगलकारी प्रभाव पड़ने वाला है।
वृषभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल का गोचर वृषभ राशि में बेहद शुभ होगा। इस दौरान इन्हें किसी बड़े विवाद से छुटकारा मिल सकता है। जो छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है। नौकरी करने वाले लोगों की तरक्की हो सकती है, जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उन्हें अधिक मुनाफा होगा।
कर्क राशि
मंगल के गोचर से कर्क राशि के जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें मंगल की कृपा से शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है। इनकी आर्थिक स्थिति मंगलदेव की कृपा से बेहतर होगी और कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।
सिंह राशि
सिंह राशि के लिए मंगल का गोचर शुभ टाइम लेकर आ रहा है। आप लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे। परिवार में खुशहाली रहेगी। आप लोगों के लिए निवेश का शुभ समय है और आप इस दौरान कारोबार में निवेश कर सकते हैं।
धनु राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनु राशि के जातकों के लिए ये समय बेहद खास रहेगा। आप लोग जो भी काम अपने हाथ में लेंगे, उसमें आपको सफलता जरुर मिलेगी।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)