Gochar 2022: मंगल के राशि परिवर्तन से बनेगा ये खतरनाक योग, जानें इसके प्रभाव और करें उपाय, वरना...
Gochar 2022: ज्योतिष के अनुसार, मंगल ग्रह को देवसेनापति कहा जाता है। वहीं ज्योतिष की मानें तो मंगल ग्रह कई मायनों में बहुत शक्तिशाली ग्रह भी माना जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, 26 फरवरी 2022, दिन शुक्रवार को मंगल धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे और वहीं मकर राशि में मंगल 07 अप्रैल 2022 तक रहेंगे।;
Gochar 2022: ज्योतिष के अनुसार, मंगल ग्रह को देवसेनापति कहा जाता है। वहीं ज्योतिष की मानें तो मंगल ग्रह कई मायनों में बहुत शक्तिशाली ग्रह भी माना जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, 26 फरवरी 2022, दिन शुक्रवार को मंगल धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे और वहीं मकर राशि में मंगल 07 अप्रैल 2022 तक रहेंगे। इसके बाद मंगल कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। परन्तु वहीं अगर ज्योतिष की मानें तो मकर राशि में प्रवेश के दौरान ही मंगल एक बहुत ही खतरनाक योग (अंगारक योग) का निर्माण करेंगे। जोकि देश और दुनियाभर को प्रभावित कर सकता है। तो आइए जानते हैं क्या है अंगारक योग और उसका प्रभाव तथा उपाय...
अंगारक योग
जब भी राहु या केतु में से कोई भी एक ग्रह मंगल के साथ युति बनाता है तब अंगारक योग का निर्माण होता है। वहीं जब 26 फरवरी को मंगल मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो वृषभ राशि में पहले से ही मौजूद राहु की दृष्टि मंगल ग्रह पर पड़ जाएगी और फिर यहां अंगारक योग का निर्माण हो जाएगा।
ज्योतिष की मानें तो अंगारक योग अशुभ योगों में से एक है। क्योंकि मंगल अग्नि तत्व का ग्रह है और राहु वायु तत्व का प्रतिनिधित्व करता है। इसीलिए अग्नि और वायु तत्व के संयोग से आग भड़कती है और विस्फोट की स्थिति उत्पन्न होती है।
अंगारक योग के उपाय
अंगारक योग से बचाने में हनुमान जी खास साधन है और इसीलिए प्रत्येक जातक को हनुमान जी की पूजा-आराधना करनी चाहिए। इस दौरान आप हनुमान चालीसा और हनुमान जी के मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं। अंगारक योग से बचाने में सुंदरकाण्ड का पाठ भी बहुत कारगर उपाय माना जाता है। अंगारक योग के बुरे प्रभाव से बचने के लिए दान-पुण्य करें और विशेष राहु और मंगल से जुड़ी चीजों का ही दान करें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)