Guru Purnima 2022 : गुरू पूर्णिमा पर आज जरुर गाएं ये भजन आपको मिलेगा अपने ईष्टदेव का आशीर्वाद

Update: 2022-07-13 01:55 GMT

Guru Purnima 2022 : गुरु पूर्णिमा का पर्व अपने गुरु और ईष्ट को प्रसन्न करने का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। गुरू पूर्णिमा का त्योहार पूरे भारतवर्ष में ही नहीं अपितु विदेशो में भी बड़ें धूमधाम से मनाया जाता है। गुरु पूर्णिमा के पर्व को कई नामों से जाना जाता है। इस दिन लोग अपने गुरु की पूजा करके उन्हें प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और गुरु को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के गीत गाते हैं। वहीं आज 13 जुलाई को गुरु पूजा का पावन पर्व संपूर्ण विश्व में मनाया जा रहा है और इस व्यास पूर्णिमा के अवसर पर इस भजन के माध्यम से हम भी अपने गुरु को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

।।गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद।।

गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद

गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत

गुरु मेरा देव अलख अभेव

सरब पूज्य, चरण गुरु सेवू

॥ गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद...॥

गुरु बिन अवर नहीं मैं थाओ

अन दिन जपो, गुर गुर नाओ

॥ गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद...॥

गुरु मेरा ग्यान, गुरु रिदे धयान

गुरु गोपाल पुरख भगवान्

॥ गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद...॥

गुरु की सरन रहूँ कर जोर

गुरु बिना मैं नाही होर

॥ गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद...॥

गुरु बोहित तारे भव पार

गुरु सेवा ते यम छुटकार

॥ गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद...॥

अन्धकार में गुरु मन्त्र उजारा

गुरु कै संग सगल निस्तारा

॥ गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद...॥

गुरु पूरा पाईये वडभागी

गुरु की सेवा दुःख ना लागी

॥ गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद...॥

गुरु का सबद ना मेटे कोई

गुरु नानक नानक हर सोए

गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद

गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News