Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जन्मोत्सव पर करें राशि के अनुसार मंत्र जाप, मिल जाएगी कष्टों से मुक्ति

Hanuman janmotsav 2022: देश और दुनिया में हनुमान जन्मोत्सव की धूम मची है, सभी लोग हनुमान जी को मनाने की तैयारी कर रहे हैं! लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी केवल एक छोटे से मन्त्र से भी खुश हो सकते हैं! हनुमान जन्मोत्सव पर आप केवल अपनी राशि के अनुसार मन्त्र का जाप करें और हनुमान जी का आशीर्वाद आपको सहजता से मिल जाएगा!;

Update: 2022-04-13 03:27 GMT

Hanuman Jayanti 2022:  देश और दुनिया में हनुमान जन्मोत्सव की धूम मची है, सभी लोग हनुमान जी को मनाने की तैयारी कर रहे हैं! लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी केवल एक छोटे से मन्त्र से भी खुश हो सकते हैं! हनुमान जन्मोत्सव पर आप केवल अपनी राशि के अनुसार मन्त्र का जाप करें और हनुमान जी का आशीर्वाद आपको सहजता से मिल जाएगा!

 मेष राशि

ॐ सर्वदुखहराय नम:

वृषभ राशि

ॐ कपिसेनानायक नम:

मिथुन राशि

ॐ मनोजवाय नम:

कर्क राशि

ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नम:

सिंह राशि

ॐ परशौर्य विनाशन नम:

कन्या राशि

ॐ पंचवक्त्र नम:

तुला राशि

ॐ सर्वग्रह विनाशिने नमः

वृश्चिक राशि

ॐ सर्वबन्धविमोक्त्रे नम:

धनु राशि

ॐ चिरंजीविते नम:

मकर राशि

ॐ सुरार्चिते नम:

कुंभ राशि

ॐ वज्रकाय नम:

मीन राशि

ॐ कामरूपिणे नम:

हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था, इसलिए हनुमान जयंती के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करना अच्छा माना गया है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन जातक को ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए। इसके बाद घर की साफ-सफाई करने के बाद गंगाजल का छिड़काव कर घर को पवित्र कर लें। स्नान आदि के बाद हनुमान मंदिर या घर पर पूजा करनी चाहिए। पूजा के दौरान हनुमान जी को सिंदूर और चोला अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि चमेली का तेल अर्पित करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। पूजा के दौरान सभी देवी-देवताओं को जल और पंचामृत अर्पित करें। अब अबीर, गुलाल, अक्षत, फूल, धूप-दीप और भोग आदि लगाकर पूजा करें। सरसों के तेल का दीपक जलाएं। हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा चढ़ाएं। इसमें गुलकंद, बादाम कतरी डालें। ऐसा करने से भगवान की विशेष कृपा आपको मिलती है। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और हनुमान आरती का पाठ करें। आरती के बाद प्रसाद वितरित करें।

Tags:    

Similar News