Hanuman Jayanti 2021 : हनुमान जयंती कल, ऐसे करें बजरंग बली की पूजा, सभी मनोकामना होंगी पूरी
- हनुमान जी के भक्तों को हनुमान जयंती का बेसब्री से इंतजार रहता है।
- चैत्र पूर्णिमा को मनायी जाती है हनुमान जयंती
;
Hanuman Jayanti 2021 : हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनायी जाती है। हनुमान जी के भक्तों को तो विशेषकर इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। कहा जाता है कि हनुमान जी अपने भक्तों पर हमेशा ही कृपा रखते हैं और उन्हें संकटों से उबारते हैं। चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ माना जाता है इसलिए इस दिन को उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है, लेकिन यदि आप हनुमान जयंती पर हनुमान जीकी पूजा-आराधना के साथ कुछ विशेष उपाय को करते हैं तो आपके जीवन में आ रहे संकटों का नाश होकर आपकी हर मनोकामना पूरी होती है। तो आइए जानते हैं हनुमान जयंती की पूजा विधि और इस दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में।
ये भी पढ़ें : Gochar 2021 Horoscope : जानें, बुध, शुक्र और सूर्य के राशि परिवर्तन का आपके ऊपर क्या हो सकता है प्रभाव
हनुमान जयंती तिथि
इस बार हनुमान जयंती 27 अप्रैल, दिन मंगलवार के शुभ योग में है।
हनुमान जयंती शुभ योग
इस बार हनुमान जयंती मंगलवार के शुभ योग में आ रही है, मंगलवार का दिन हनुमान जी की भक्ति का दिन है जिस कारण इस दिन हनुमान जी की पूजा का महत्व अधिक बढ़ जाएगा। पंचांग के अनुसार इसी दिन सिद्धि योग और व्यतीपात योग का निर्माण भी हो रहा है। सिद्धि योग 27 अप्रैल को शाम 08 बजकर 03 मिनट तक रहेगा।
हनुमान जयंती विधि
मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन विधि विधान से पूजा की जाये तो जीवन के सारे दुख समाप्त हो जाते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
- इस बार हनुमान जयंती मंगलवार के शुभ योग में आ रही है इसलिए इस दिन किसी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी को गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें और उनके सामने चमेली के तेल का दीपक लगाएं, इससे वे जल्दी ही प्रसन्न होते हैं।
- हनुमान जयंती के दिन 11 पीपल के पत्ते लेकर उनपर श्रीराम का नाम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और मनोकामना पूर्ण होती है।
- हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के समक्ष मात्र एक सरसों के तेल का दीपक प्रज्ज्वलित कर हनुमान जी के समाने रखने से स्वास्थ्य संबंधी दोष दूर होते हैं।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)