Hanuman Jayanti 2021 : हनुमान जयंती की डेट, महत्व और जानें, इस दिन का शुभ संयोग
- 27 अप्रैल 2021, दिन मंगलवार को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) मनायी जाएगी।
- श्रीहनुमान जी को चिरंजीवी रहने का आशीर्वाद प्राप्त है।
- भगवान शिव के अंशावतार श्रीहनुमान जी महाराज की महिमा अपार है।
;
Hanuman Jayanti 2021 : सनातन हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रीहनुमान जी महाराज की जयंती (Hanuman Jayanti) चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि (Purnima) को बड़े धूमधाम के साथ मनायी जाती है। इस साल ये तिथि 27 अप्रैल 2021 को मनायी जाएगी। इस तिथि के अलावा कई जगहों पर ये पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भी मनाया जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, श्रीहनुमंत लाल जी महाराज आज भी पृथ्वी पर वास करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि श्रीहनुमान जी को चिरंजीवी रहने का आशीर्वाद प्राप्त है। भगवान शिव के अंशावतार श्रीहनुमान जी महाराज की महिमा अपार है। तो आइए जानते हैं श्रीहनुमान जयंती की शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में।
ये भी पढ़ें : Chanakya Niti : जिस पुरुष में होते हैं कुत्ते के ये पांच गुण उसकी स्त्री उससे रहती है सदा संतुष्ट
हनुमान जयंती 2021 का शुभ मुहूर्त
हनुमान जयंती तिथि मास और दिन | चैत्र माह, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, 27 अप्रैल, दिन मंगलवार |
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ | 26 अप्रैल 2021, सोमवार, दोपहर 12 बजकर 44 मिनट से |
पूर्णिमा तिथि समाप्त | 27 अप्रैल 2021, मंगलवार, रात्रि 09 बजकर 01 मिनट पर |
श्रीहनुमान जयंती का विशेष महत्व
श्रीहनुमान जी महाराज की जयंती का शुभ दिन सनातन हिन्दू धर्म में बेहद खास महत्व रखता है। इस बार हनुमान जयंती मंगलवार के दिन पड़ रही है, ऐसे में यह तिथि और भी बेहद खास हो रही है। इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को जीवन में संकटों से मुक्ति और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है।
किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह का अशुभ प्रभाव हो तो उसे आज के दिन विधिपूर्वक श्रीहनुमान ही महाराज की पूजा करनी चाहिए। इससे शनिदेव से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा, भूत-प्रेत बाधा जैसी परेशानियों से भी मुक्ति मिल जाती है। विशेषकर आज के दिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ अवश्य करना चाहिए। इससे हनुमान जी जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं और मनोवांछित फल प्रदान करते हैं।
धन और कारोबार के लिए करें ये उपाय
हनुमान जयंती के दिन कुछ उपाय करने से धन और कारोबार में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सकता है। हनुमान जयंती के दिन शुभ मुहूर्त में हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इसके साथ ही इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। हनुमान जी चोला चढ़ाने से विशेष प्रसन्न होते हैं।
हनुमान जयंती शुभ संयोग
इस बार हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर शुभ योग का निर्माण हो रहा है जिसके कारण हनुमान ही की पूजा का का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। पंचांग के अनुसार श्रीहनुमान जयंती पर सिद्धि योग और व्यतीपात योग का निर्माण हो रहा है। यह सिद्धि योग 27 अप्रैल को शाम 08 बजकर 03 मिनट तक रहेगा।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)