Happy Basant Panchami 2023 Quotes: इन टॉप 10 कोट्स से बसंत पंचमी पर दें अपनों को शुभकामनाएं
Happy Basant Panchami 2023 Quotes: सरस्वती पूजा इस बार 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को बसंत पंचमी के दिन होगी।;
Happy Basant Panchami 2023 Quotes: सरस्वती पूजा इस बार 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को बसंत पंचमी के दिन होगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन यानी बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) पर ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और किसी को गाली देने से बचना चाहिए। इस दिन बिना स्नान किए भोजन नहीं करना चाहिए। यह दिन मां सरस्वती की पूजा और आराधना को समर्पित है। लोग अपने प्रियजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों को बसंत पंचमी के कोट्स (Basant Panchami Quotes), बसंत पंचमी के शुभकामना संदेश (Basant Panchami Wishes Messages), बसंत पंचमी के व्हाट्सएप कोट्स (Basant Panchami Whatsapp Quotes) और बसंत पंचमी की शायरी (Basant Panchami Shayari) के बारे में सोशल मीडिया पर जमकर सर्च करते हैं। आप भी फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बसंत पंचमी के स्टेट्स अपनी स्टोरी पर लगा सकते हैं या फिर मैसेज भेजकर इस खास दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
हैप्पी बसंत पंचमी कोट्स 2023/ लेटेस्ट बसंत पंचमी कोट्स / बसंत पंचमी कोट्स इन हिंदी
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी कोट्स 2023/ लेटेस्ट बसंत पंचमी कोट्स / बसंत पंचमी कोट्स इन हिंदी
पीले-पीले सरसों के फूल,
पीले उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी कोट्स 2023/ लेटेस्ट बसंत पंचमी कोट्स/बसंत पंचमी कोट्स इन हिंदी
मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी कोट्स 2023/ लेटेस्ट बसंत पंचमी कोट्स/बसंत पंचमी कोट्स इन हिंदी
हल्के-हल्के से हो बादल,
खुला-खुला सा हो आकाश,
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की,
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी कोट्स 2023/ लेटेस्ट बसंत पंचमी कोट्स/बसंत पंचमी कोट्स इन हिंदी
विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती
तेरे चरणों में झुकाते शीष हे देवी
कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष
सदा रहे अनुकम्पा तेरी
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी कोट्स 2023/ लेटेस्ट बसंत पंचमी कोट्स/बसंत पंचमी कोट्स इन हिंदी
मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी कोट्स 2023/ लेटेस्ट बसंत पंचमी कोट्स/बसंत पंचमी कोट्स इन हिंदी
बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी कोट्स 2023/ लेटेस्ट बसंत पंचमी कोट्स/बसंत पंचमी कोट्स इन हिंदी
जीवन का यह बसंत,
आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी कोट्स 2023/ लेटेस्ट बसंत पंचमी कोट्स/बसंत पंचमी कोट्स इन हिंदी
आर्शीवाद बड़ों का
प्यार दोस्तों का
दुआएं सबकी
कुरुणा मन की।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी कोट्स 2023/ लेटेस्ट बसंत पंचमी कोट्स/बसंत पंचमी कोट्स इन हिंदी
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।