Hariyali Teej 2020 Kab Hai: मासिक धर्म में ऐसे रखें महिलाएं हरियाली तीज का व्रत, नहीं लगेगा कोई पाप

Hariyali Teej 2020 Kab Hai: हरियाली तीज 23 जुलाई 2020 (Hariyali Teej 23 July 2020) को मनाई जाएगी। इस सुहागन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन कई बार मासिक धर्म आने के कारण वह इस परेशानी में फंस जाती है कि वह हरियाली तीज का व्रत (Hariyali Teej Vrat) करें या नहीं। लेकिन आज हम आप बताएंगे की आप मासिक धर्म में कैसे हरियाली तीज का व्रत रख सकती हैं।;

Update: 2020-07-19 08:41 GMT

Hariyali Teej 2020 Kab Hai: हरियाली तीज का त्योहार (Hariyali Teej Festival) श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इस व्रत को माता पार्वती (Goddess Parvati) ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए किया था। इसलिए हर साल सुहागन महिलाएं इस व्रत को रखती है। लेकिन कई बार महिलाओं को व्रत के समय मासिक धर्म हो जाता है। जिसकी वजह से वह दुविधा में पड़ जाती है कि वह व्रत करें या न करें। लेकिन हम आज आपको बताएंगे कि आप मासिक धर्म के दौरान किसी प्रकार से व्रत रख सकती हैं।

मासिक धर्म में हरियाली तीज व्रत की पूजन विधि (Masik Dharam Mai Hariyali Teej Puja Vidhi)

1. यदि आपको हरियाली तीज के दिन मासिक धर्म आया है तो आप व्रत कर सकती है। आप व्रत के सभी नियमों का पालन करें।

2. आपको स्नान आदि करने के बाद हरे या लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए और पूरा श्रृंगार करना चाहिए।

3. हरियाली तीज का व्रत निर्जला रहकर किया जाता है। इसलिए आप भी निर्जल रहकर ही यह व्रत करें।

4. यदि आप मासिक धर्म से हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आप पूजा की किसी भी चीज को हाथ न लगाएं।

5.भगवान शिव और माता पार्वती के लिए बनने वाले भोग को भी आप बिल्कुल हाथ न लगाएं।

6.इस समय में आपको इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है कि आप भगवान की किसी मूर्ति को भी स्पर्श न करें।

7. हरियाली तीज के दिन आपको भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा स्वंय नहीं करनी चाहिए बल्कि घर की किसी अन्य महिला से करा लेनी चाहिए।

8. यदि आपके घर में कोई अन्य महिला नहीं है तो आप यह पूजा अपने पति से भी करा सकती है।

9. शाम के समय माता पार्वती और भगवान शिव को भी स्वंय भोग न लगाएं बल्कि उन्हें किसी और से भोग लगवाएं।

10. यदि आपने हरियाली तीज का व्रत रखा है तो आपको रात्रि जागरण अवश्य करना चाहिए। 

Tags:    

Similar News