Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर बन रहे हैं ये बेहद खास संयोग, सुहागिनों को मिलगी विशेष कृपा

Hariyali Teej 2023: इस बार सावन के महीने में आने वाली हरियाली तीज का इंतजार सुहागिन महिलाएं काफी बेसब्री से कर रही हैं। खास बात यह है कि इस बार हरियाली तीज पर बेहद खास योग बन रहा है। इस बार ये शुभ योग हर सुहागिनों को अखंड सौभाग्य का वरदान देने वाला साबित होगा। आइए, हम जानते हैं कि इस बार हरियाली तीज पर कौन सा खास योग बन रहा है।;

Update: 2023-08-14 13:18 GMT

Hariyali Teej 2023: इस बार सावन के महीने में आने वाले हरियाली तीज का इंतजार सुहागिन महिलाएं काफी बेसब्री से कर रही हैं। उत्तर भारत में इस त्योहार को काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार के अवसर पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती हैं। साथ ही इस दिन सोलह श्रृंगार करके शिव और पार्वती की पूजा की जाती हैं। इस साल हरियाली तीज (Hariyali Teej) का त्योहार 19 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो यह व्रत श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। खास बात यह है कि इस बार हरियाली तीज पर बेहद खास योग बन रहा है। इस बार ये शुभ योग हर सुहागिनों को अखंड सौभाग्य का वरदान देने वाला साबित होगा। आइए, हम जानते हैं कि इस बार हरियाली तीज पर कौन सा खास योग बन रहा है।

हरियाली तीज पर बन रहे हैं ये तीन खास योग

इस साल हरियाली तीज पर तीन शुभ संयोग बन रहे हैं। इस खास योग पर जो भी महिलाएं पूरे विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना के साथ निर्जल व्रत रखती है, उसे विशेष फल की प्राप्ति होता है। इस हरियाली तीज के मौके पर सिद्धि योग, त्रिग्रही योग के साथ ही बुद्धादित्य योग बन रहे हैं। इस दिन शुक्र, मंगल और चंद्रमा के साथ ही कन्या राशि में त्रिग्रही योग बनाएगा। इसके साथ ही बुध और सूर्य मिलकर सिंह राशि में बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे। ये बेहद शुभ योग सुहागिनों के लिए शुभ माना जा रहा है। 

ये भी पढ़ें... इस दिन है हरियाली तीज, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

हरियाली तीज पर कभी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

हरियाली तीज के दिन सुहागिनों को काली चूड़ियां धारण नहीं करनी चाहिए। इस दिन केवल लाल और हरे रंग की चूड़ियां ही पहननी चाहिए।

शादीशुदा जिंदगी को काला रंग पूरी तरह से तनावग्रस्त जीवन बना देता है।

सुहागिनों को निर्जला व्रत रखना चाहिए।

तीज के दिन किसी भी व्यक्ति से झगड़े नहीं करने चाहिए।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News