Holi 2022: होली की रात इस मंत्र साधना से करें हनुमान जी को प्रसन्न, जीवन में नहीं होगी पैसों की कमी और बुरी शक्तियां रहेंगी आपसे दूर
Holi 2022: होली हिन्दुओं का बहुत ही प्रसिद्ध पर्व है। होली की रात में जो साधना की जाती है, वह बहुत ही उत्कृष्ट किस्म की साधना होती है। जोकि होली के दिन बिलकुल सौ प्रतिशत सिद्ध हो ही जाती है। इस दिन आप किसी भी देवता की साधना को सिद्ध कर सकते हैं। तो अगर आप चाहते हैं कि, बजरंग बली हनुमान जी आप पर प्रसन्न रहें और आपके हर काम में आपका साथ दें तो आप होली की रात हनुमान जी की साधना भी सिद्ध कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं हनुमान जी की साधना सिद्ध करने के बारे में...;
Holi 2022: होली हिन्दुओं का बहुत ही प्रसिद्ध पर्व है। होली की रात में जो साधना की जाती है, वह बहुत ही उत्कृष्ट किस्म की साधना होती है। जोकि होली के दिन बिलकुल सौ प्रतिशत सिद्ध हो ही जाती है। इस दिन आप किसी भी देवता की साधना को सिद्ध कर सकते हैं। तो अगर आप चाहते हैं कि, बजरंग बली हनुमान जी आप पर प्रसन्न रहें और आपके हर काम में आपका साथ दें तो आप होली की रात हनुमान जी की साधना भी सिद्ध कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं हनुमान जी की साधना सिद्ध करने के बारे में...
ये भी पढ़ें: Budhwar Ke Upay: आज जरुर करें ये काम, मिलेगा धन-दौलत और कारोबार में तरक्की
होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। तो वहीं इस दिन कई सिद्ध साधक कई देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए जो प्राचीन प्रमाणिक विधि है, उसी विधि से वो सिद्ध साधक लोग पूजन और पाठ करते हैं। होली के दिन आसुरी शक्तियों का नाश हुआ था, इसीलिए आप इस होली की रात भी हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए साधना को कर सकते हैं।
यदि होली की रात तांत्रिक विधि से हनुमान जी को चोला चढ़ाने हैं तो आपका ह बिगड़ा काम बन जाता है और ऐसे साधक पर हनुमान जी की विशेष कृपा होती है।
होली के दिन स्वच्छ और पवित्र होकर सच्चे मन से भगवान श्रीराम जी का स्मरण और ध्यान करते हुए और तन से शुद्ध होकर स्वच्छ हो जाएं। इसके बाद साफ वस्त्र धारण करें। अगर आप हनुमान जी की साधना करते समय लाल कलर वाली धोती कुर्ता धारण करते तो आपके लिए बहुत अच्छा होगा। इसके बाद ध्यान रखें कि हनुमान जी को चोला चढ़ाते समय चमेली के तेल का ही उपयोग करें।
चोला चढ़ाते समय एक दीपक चमेली के तेल का हनुमान जी के सामने जलाएं। श्रद्धा के अनुसार पूजन करें और चोला चढ़ाते समय प्रभु श्रीराम और हनुमान जी का स्मरण और जाप करें।
चोला चढ़ाने के पश्चात हनुमान जी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र हनुमान जी के दोनों कंधों पर लगाएं। अब एक साबुत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा सा गुड़ और चना रखकर हनुमान जी को भोग लगाएं। भोग लगाकर उसी स्थान पर थोड़ी देर बैठकर तुलसी की माला से हनुमान के मंत्र का कम से कम पांच माला जाप अवश्य करें।
मंत्र
राम रामेती रामेती रमे राम मनोरमें।
शस्त्राणं ततुल्य रामनाम वरानने।।
हनुमान जी को चोला चढ़ाने के बाद हनुमान जी को चढ़ाए गए फूल की माला से एक फूल तोड़ लें और उसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। होली की रात ऐसा करने से आपकी जीवन में कभी धन की कमी नहीं होगी।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)