holi 2023:10 रुपये में करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, होली पर धन की होगी भरपूर वर्षा

इस साल की होली को खास बनाने और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। अगर आपने इन टिप्स को फॉलो की तो मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न हो जाएंगी।;

Update: 2023-03-03 12:10 GMT

Holi 2023: होली त्योहार आने में अब केवल चार दिन का समय बाकी है। लोग होली मनाने की तैयारियाें में जुट गए हैं। होली से एक दिन पहले होलिका दहन होगा। होलिका दहन के साथ ही रंगों के त्योहार का सेलिब्रेशन शुरू हो जाता है। हर साल होली को लेकर आप कुछ न कुछ अलग तरह की तैयारी करते हैं। इस साल की होली को खास बनाने और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आपको हम कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न हो जाएंगी। नीचे पढ़िये वे उपाय, जिससे धन की लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न। 

खील के बताशे: ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी को खील के बताशे प्रिय हैं। मां लक्ष्मी को अधिक प्रिय होने से यदि आप खील के बताशे को घर लाते हैं और मां लक्ष्मी को प्रसाद के रूप में चढाते हैं, तो धन की देवी अधिक प्रसन्न हो जाती हैं। इसके बाद आपके घर में धन दौलत की कभी कमी नहीं रहेगी। आपके जीवन में आने वाली आर्थिक संकट से छुटकारा मिल सकता है।

सुपारी : माना जाता है कि पूजा की सुपारी और जनेऊ को चढ़ाकर जब पूजा की जाती है, तब यह अखंडित सुपारी गौरी गणेश के रुप को धारण कर लेती है। इसी सुपारी को लक्ष्मी पूजा में रखकर इसकी पूजा कर दी जाए और तब इसको घर की तिजोरी में रख दिया जाए तो आपके घर मां लक्ष्मी आपके घर में स्थाई रूप से विराजमान हो जाएंगी। 

मखाने : ऐसा कहा गया है कि मां लक्ष्मी की उत्पत्ति जल से हुई है। वैसे ही मखाने की उत्पत्ति जल से हुई है, इसलिए यह मां लक्ष्मी को यह प्रिय है। इसके अलावा, धन की देवी को गंदगी बिल्कुल भी पसंद नहीं है। ऐसे में होली से पहले घर की अच्छे से साफ सफाई कर लें और जहां भी जालें इत्यादि हों तो तुरंत हटा दें। ऐसे में आप मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर लेंगे। 

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News