Holika Dahan Ke Totke: होलिका दहन पर करें ये 5 टोटके, कई परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
माना जाता है कि होलिका की अग्नि बहुत शक्तिशाली है। जिसने श्री हरि के भक्त प्रह्लाद को बचा लिया और गलत इरादे से होलिका को जलाकर राख कर दिया।;
Holika Dahan Ke Totke: हिंदू धर्म में होली के त्योहार का विशेष महत्व है। होली के त्योहार की तैयारियां और कार्यक्रम लगभग महीने भर पहले से ही तैयार हो जाते हैं। होली से एक दिन पहले होलिका दहन होता है। कहते हैं कि होलिका जैसे ही भतीजे प्रह्लाद को जलाने बैठी तो वह खुद जल गई और भगवान हरि के भक्त प्रह्लाद को कुछ नहीं हुआ। इसलिए यह माना जाता है कि होलिका की अग्नि बहुत शक्तिशाली है। जिसने श्री हरि के भक्त प्रह्लाद को बचा लिया और गलत इरादे से होलिका को जलाकर राख कर दिया। इस दिन कुछ उपाय भी किए जाते हैं, इन उपायों के लिए भी होलिका की अग्नि को बेहद खास माना जाता है। ये टोटके गलत कार्यों के लिए नहीं किए जाते हैं। बल्कि अच्छे फल की प्राप्ति के लिए किए जाते हैं। यहां हम आपको होलिका दहन के दौरान कुछ ऐसे उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें करने से कई परेशानियों से आपको छुटकारा मिल जाएगा।
1. यदि आपके घर, दुकान, कंपनी को किसी की कोई बुरी नजर लग गई है तो होलिका दहन की शाम को घर के दरवाजे या दुकान-कंपनी के बाहर लाल गुलाल छिड़कें।
2. अगर कोई बहुत ज्यादा बीमार है। दवा भी नहीं लग रही है। तो एक मुट्ठी पीली सरसों, एक लौंग, काला तिल, फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा और एक सूखा नारियल लेकर उसे 7 बार बीमार व्यक्ति के ऊपर से उतारें और होलिका दहन के दौरान जला दें।
3. अगर घर या दुकान में बार-बार चोरी हो रही है तो एक सूखे नारियल और तांबे के पैसे को घर या दुकान के चारों कोनों में 7 बार घुमाकर होलिका में डालें।
4. अगर घर में धन की वृद्धि नहीं हो रही है तो होलिका पर ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मय नम: नाम के मंत्र से 108 बार जाप करें और मुट्ठी भर अग्नि में शक्कर चढ़ाएं।
5. यदि आपको या आपके बच्चे को किसी भी तरह की बुरी नजर लग गई है तो होलिका दहन में 5 लौंग, एक बताशा, देशी घी में भिगोया हुआ एक पान का पत्ता चढ़ा दें। इसके बाद अगली सुबह होलिका दहन के बाद की राख लाकर बच्चे या खुद के लिए ताबीज बनाकर पहन लें।
डिस्क्लेमर: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।