Janmashtami 2020 Wishes : जन्माष्टमी पर इन 10 बेहतरीन विशेज से दें अपनों को शुभकामनाएं

Janmashtami 2020 Wishes : जन्माष्टमी के पर्व (Janmashtami Festival) को लोग भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं।। इस दिन लोग अपने प्रयिजनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं (Janmashtami Ki Shubh Kamnaye), जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश (Janmashtami Shubkamna Sandesh) भेजते हैं। अगर आप भी गूगल पर जन्माष्टमी के शुभकामाना संदेश सर्च कर रहें है तो आज हम आपको लिए लाएं 10 बेहतनरीन जन्माष्टमी विशेज (Janmashtami Wishes);

Update: 2020-08-10 11:12 GMT

Janmashtami 2020 Wishes : जन्माष्टमी (Janmashtami) को भारत में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यह त्योहार कृष्ण भक्तों के लिए बहुत ही विशेष होता है। इतना ही नहीं इस दिन लोग एक दूसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं (Janmashtami Best Wishes) देती हैं। अगर आप भी अपने चाहने वालों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाएं हैं जन्माष्टमी के 10 बेहतरीन शुभकामना संदेश।

Janmashtami Wishes/जन्माष्टमी शुभकामना संदेश


1.गोपाल सहारा तेरा है,

नंदलाल सहारा तेरा है,

तू मेरा है मैं तेरा हूँ,

मेरा और सहारा कोई नहीं,

तू माखन चुराने वाला है,

तू चित को चुराने वाला है,

तू गाय चराने वाला है,

तू बंसी बजाने वाला है,

ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है।

कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

Janmashtami Wishes/जन्माष्टमी शुभकामना संदेश


2.यशोदा का नंदलाल, हमारा रखपाल,

हम भूलनहार , वो पालनहार

हरे कृष्णा!

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

Janmashtami Wishes/जन्माष्टमी शुभकामना संदेश


3.श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,

आप खुशियों के दीप जलाये,

परेशानी आपसे आंखे चुराए,

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें

हैप्पी जन्माष्टमी

Janmashtami Wishes/जन्माष्टमी शुभकामना संदेश


4.राधे जी का प्रेम,

मुरली की मिठास,

माखन का स्वाद,

गोपियों को रास,

इन्हीं से मिलकर बनता है,

जनमाष्टमी का दिन खास।

Janmashtami Wishes/जन्माष्टमी शुभकामना संदेश


5.कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,

कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार,

मुबारक हो सब को जन्माष्टमी का त्योहार।

Janmashtami Wishes/जन्माष्टमी शुभकामना संदेश


6.चोरी की हर आदमी, करता निंदा घोर,

दुनिया को भाया मगर, अपना माखन चोर।

जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी की बधाई!

Janmashtami Wishes/जन्माष्टमी शुभकामना संदेश


7.बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,

आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है।

झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है।

कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!

Janmashtami Wishes/जन्माष्टमी शुभकामना संदेश


8.गोकुल में जो करे निवास,

गोपियों संग जो रचाये रास,

देवकी यशोदा जिनकी मइया,

ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया

कृष्णा जन्माष्टमी की शुभकामनायें!

Janmashtami Wishes/जन्माष्टमी शुभकामना संदेश


9.जब तुम्हारा जन्म हुआ,

बिजली ने कड़क कर रोशनी दिखाई।

बादलों ने बरस कर फूल बरसाए,

बोलो हर हर मुरारी।

आंधियों में भी किया स्वागत तुम्हारा,

तूफानों ने रुख मोड़ लिया।

बादलों ने अलग धुन बजाई,

तब जन्म हुआ तुम्हारा

बोलो हर हर मुरारी।

Janmashtami Wishes/जन्माष्टमी शुभकामना संदेश


10.कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,

कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार,

मुबारक हो सब को जन्माष्टमी का त्योहार।

Janmashtami Wishes/जन्माष्टमी शुभकामना संदेश

नोट : ये सभी शुभकामना संदेश विभिन्न वेवसाइट से लिए गए हैं। 

Tags:    

Similar News