Janmashtami 2023 Mathura: आज कान्हा का जन्मदिन है, स्वागत में जुटी पूरी मथुरा नगरी

Janmashtami 2023 Mathura: जन्माष्टमी को लेकर मथुरा, वृंदावन और ब्रज क्षेत्र के सभी मंदिरों में रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सुशोभित किया गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में आज यानी गुरुवार को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कन्हैया का ये 5250वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। पढ़ेें पूरी स्टोरी...;

Update: 2023-09-07 05:05 GMT

Janmashtami 2023 Mathura: श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा आज जन्माष्टमी को लेकर दुल्हन की तरह सजी हुई है। मथुरा ही नहीं, बल्कि वृंदावन, बरसाना, गोकुल समेत ब्रज का हर एक क्षेत्र कान्हा का स्वागत के लिए तैयार हैं। ब्रज क्षेत्र के सभी मंदिराें को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सुशोभित किया गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में आज यानी गुरुवार को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कन्हैया का ये 5250वां जन्मदिन मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Janmashtami Date 2023: श्री कृष्ण जन्माष्टमी आज या कल, जानें क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

जन्माष्टमी को लेकर मथुरा-वृंदावन में बढ़ाई गई सुरक्षा

मथुरा में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां आस-पास के जिलों से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लगाया गया है। इसके साथ ही पीएसी और आरएएफ को भी तैनाती की गई है। जन्माष्टमी के भव्य आयोजन को देखते हुए मथुरा और वृंदावन की सुरक्षा के लिए सेक्टर स्कीम लागू की गई है। इन दोनों जगहों को 6 सेक्टर समेत 33 जोन में विभाजित किया गया है। इन जगहों पर कई मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

बैरिकेडिंग की व्यवस्था

जन्माष्टमी को लेकर भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए मथुरा में करीब 7-8 किमी के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी गई है। इस दौरान यहां किसी भी भारी वाहन का प्रवेश बंद रहेगा। सभी सरकारी गाड़ियों को बाहर बनाई गई पार्किंग में रोका जा रहा है।

जन्माष्टमी पर करोड़ों लोगों के आने की उम्मीद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल जन्माष्टमी पर करीब 80 लाख से 1 करोड़ के बीच लोगों के मथुरा आने की संभावना बताई जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया है। बता दें कि मथुरा, वृंदावन, गोकुल, बरसाना, गोवर्धन समेत और अन्य जगहों के होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं की बुकिंग पहले से ही फुल हो गई है। होटल या गेस्ट हाउस न मिलने के कारण भक्त सड़कों के किनारे भी डेरे जमा लिए है। मथुरा जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए कई तरह की सुविधा का इंतजाम किया है।

ये भी पढ़ें- Shobha Yatra in London: सात समंदर पार लंदन में निकाली गई भगवान कृष्ण की शोभा यात्रा, आप भी देखें वीडियो

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News