Vastu Shastra: नौकरी मिलने में आ रही बाधाओं को दूर करते हैं ये वास्तु टिप्स, जानें आपको करना है क्या काम

Vastu Shastra: नौकरी को पाना जीवन की एक सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। आजकल के जमाने में नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल हो चुका है। कठिन कम्प्टीशन की वजह से अनेक लोग नौकरी पाने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि, हमें अपनी काबलियत के मुताबिक नौकरी नहीं मिल पाती।;

Update: 2022-08-03 02:20 GMT

Vastu Shastra: नौकरी को पाना जीवन की एक सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। आजकल के जमाने में नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल हो चुका है। कठिन कम्प्टीशन की वजह से अनेक लोग नौकरी पाने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि, हमें अपनी काबलियत के मुताबिक नौकरी नहीं मिल पाती या फिर ऐसा भी होता है कि, लगातार प्रयासों के बाद भी हमें केवल बेरोजगारी ही हाथ लगती है। ऐसे में कुछ लोग इसे किस्मत का दोष मान लेते हैं, तो कुछ लोग खुद को ही इसका जिम्मेदार मान लेते हैं। ऐसे में अगर आपके पास कोई अवसर आए और आप उस नौकरी को हासिल करना चाहते हैं तो आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। वास्तु की मदद से ताकि आप अपने काम में सफल हो सकें।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब आप किसी नौकरी के लिए इन्टव्यू देने जा रहे हैं तो आप लाल रंग का रुमाल जेब में रख लें। वास्तु शास्त्र में लाल रंग को नौकरी दिलाने में सहायक माना गया है।

जिन लोगों को कुंडली के ग्रह-दोष करियर में अवरोध और समस्या पैदा कर रहे हैं, वे पांच मुखी, दस मुखी या ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं। ऐसा करने से करियर की राह में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी।

इंटव्यू देने से पहले घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद जरुर लें। इससे मन में सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि होती है और आत्मविश्वास बना रहता है।

जो व्यक्ति नौकरी की तलाश में हैं वो अपने कमरे में सुमेरू पर्वत को हाथ में लेकर उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाकर उनकी पूजा करें।

अगर आपको नई नौकरी चाहिए तो आप इसके लिए रुद्राक्ष जरुर धारण करें। ये उपाय नौकरी दिलाने में बहुत कारगर होता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)  

Tags:    

Similar News