Jyotish Shastra : साल 2023 में राहु करेंगे इन राशियों को परेशान

Jyotish Shastra : वैदिक ज्योतिष में राहु को मुख्य ग्रह ना मानकर छाया ग्रह माना जाता है। राहु ग्रह की अपनी कोई राशि नहीं है, लेकिन राहु ग्रह को शनि के समान ही फल देने वाला ग्रह कहा गया है। ज्योतिष की एक महत्वपूर्ण गणना के मुताबिक, अगर कुंडली में बुध बलवान हो तो राहु अशुभ फल नहीं देता।;

Update: 2022-12-05 04:46 GMT

Jyotish Shastra : वैदिक ज्योतिष में राहु को मुख्य ग्रह ना मानकर छाया ग्रह माना जाता है। राहु ग्रह की अपनी कोई राशि नहीं है, लेकिन राहु ग्रह को शनि के समान ही फल देने वाला ग्रह कहा गया है। ज्योतिष की एक महत्वपूर्ण गणना के मुताबिक, अगर कुंडली में बुध बलवान हो तो राहु अशुभ फल नहीं देता। राहु जिस भी राशि में विराजमान रहता है, उसी राशि के स्वामी ग्रह के अनुसार ही फल देने का काम करता है। इसीलिए राहु को मायावी ग्रह कहा जाता है। ये ग्रह अपना प्रभाव अचानक से दिखाने लगता है। वहीं अब राहु 30 अक्टूबर 2023 को राशि परिवर्तन करेंगे। राहु इस दौरान मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं राहु के इस गोचर से तीन राशि वाले लोगों को कष्ट और परेशानी हो सकती है। तो आइए जानते हैं, उन तीनों राशियों के बारे में...

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए राहु का यह गोचर कुंडली के 12वें भाव में होगा। ज्योतिष की माने तो इस भाव से विदेश यात्रा, एकांत, मोक्ष और कारावास का विचार किया जाता है। इसीलिए इस भाव में राहु का गोचर शुभ नहीं होता है। इस भाव में बैठकर राहु की दृष्टि आपकी कुंडली के अष्टम, षष्टम और चतुर्थ भाव पर पड़ रही है। ऐसी स्थिति में राहु आपके स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकते हैं। इस दौरान बेकार की यात्राओं में आपका धन खर्च हो सकता है। राहु के इस गोचर के दौरान आप सावधानी से वाहन चलाएं। क्योंकि इस दौरान राहु आपके लिए दुर्घटना का योग बना रहे हैं। इस दौरान आपके कार्यक्षेत्र में आपके दुश्मनों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है। राहु का ये गोचर आपकी सेहत का प्रभावित करेगा। इस समय पारिवारिक कलह से बचकर रहें।

सिंह राशि

इस राशि के जातकों के लिए राहु अष्टम भाव में गोचर करेंगे। इस भाव से दुर्घटना और आकस्मिक रूप से होने वाली घटनाओं का विचार किया जाता है। राहु इस भाव में बैठकर आपके 12वें भाव, दूसरे भाव और चौथे भाव पर दृष्टि रखेंगे। राहु का आपकी राशि के इस भाव में गोचर आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी शुभ नहीं है। इस दौरान आपको धन की कमी बहुत ही अधिक महसूस हो सकती है। वहीं अगर आप किसी के साथ साझेदारी में कोई काम कर रहे हैं तो आपको नुकसान हो सकता है। इस गोचर काल में आपके ससुराल पक्ष से संबंध खराब हो सकते हैं। वहीं इस दौरान विदेश में अपना कारोबार बढ़ाने के बारे में सोच रहे जातकों के लिए निराशा ही हाथ लगेगी। इस दौरान अपने नेत्रों का ध्यान रखें आपको चोट लग सकती है। वहीं पैतृक संपत्ति को लेकर अगर आपका कोई विवाद है तो वह कोर्ट-कचहरी तक जा सकता है। इस दौरान वाणी में कटुता आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती है।

मीन राशि

इस राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर लग्न में ही होने जा रहा है। लग्न भाव से जातक के व्यक्तित्व का ज्ञान होता है। इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि आपके पंचम, सप्तम और नवम भाव पर पड़ रही है। राहु के इस गोचर की वजह से आप लोगों की बातों में आकर कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। इस दौरान आप स्वयं की बुद्धि से काम नहीं कर पाएंगे। वहीं आप शेयर मार्केट में बिना सोचे-समझे निवेश कर सकते हैं। वहीं इस दौरान वैवाहिक जीवन की मधुरता समाप्त हो सकती है। इसीलिए अपने जीवनसाथी के साथ आप जोर-जबरदस्ती ना करें। साथ ही उनकी भावनाओं को समझें। राहू के प्रभाव से धर्म विरूद्ध कोई कार्य कर सकते हैं। पिता से मतभेद ना करें तो आपके लिए यह समय अच्छा रहेगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags:    

Similar News