Jyotish Shastra: आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो जरुर करें ये काम, होने लगेगी पैसों की बरसात
Jyotish Shastra: पैसों की तंगी की समस्या बहुत बड़ी समस्या है। यह समस्या पूरी जिंदगी में उथल-पुथल मचा देती है। फिर कार, घर की ईएमआई, क्रेडिट कॉर्ड समेत ढेरों बिल इंसान के जी का जंजाल बन जाते हैं। कई बार खूब पैसा कमाने के बाद भी पैसों की तंगी से निजात नहीं मिलती है, तो इसके पीछे बजट ना बनाकर चलना, फिजूलखर्ची, आदि कारणों के अलावा तंगी के ग्रह भी जिम्मेदार होते हैं। यदि राहु-केतु और शनिदेव की कृपा हो जाए तो कुंडली के अशुभ ग्रह भी शुभ फल देने लगते हैं।;
Jyotish Shastra: पैसों की तंगी की समस्या बहुत बड़ी समस्या है। यह समस्या पूरी जिंदगी में उथल-पुथल मचा देती है। फिर कार, घर की ईएमआई, क्रेडिट कॉर्ड समेत ढेरों बिल इंसान के जी का जंजाल बन जाते हैं। कई बार खूब पैसा कमाने के बाद भी पैसों की तंगी से निजात नहीं मिलती है, तो इसके पीछे बजट ना बनाकर चलना, फिजूलखर्ची, आदि कारणों के अलावा तंगी के ग्रह भी जिम्मेदार होते हैं। यदि राहु-केतु और शनिदेव की कृपा हो जाए तो कुंडली के अशुभ ग्रह भी शुभ फल देने लगते हैं। कर्ज समेत आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार का दिन बहुत खास होता है। इस दिन कुछ उपाय करने से जल्दी ही ये समस्याएं दूर होने लगती हैं। तो आइए जानते हैं आर्थिक समस्या और कर्ज संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाने के उपायों के बारे में...
ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: इन लड़कियों से शादी होते ही पति को तेजी से मिलने लगती है तरक्की, जानें इनकी ये खास वजह
- हर मंगलवार को सुबह स्नान करके गाय को रोटी खिलाएं। जितनी सामर्थ्य हो आप उतना दान करें। जरुरतमंदों की मदद करने से देवी-देवता बहुत जल्दी ही प्रसन्न होते हैं और वहीं व्यक्ति के अच्छे कर्मों से उसे अच्छा फल देते हैं। तथा उसके घर में धन वृद्धि होने लगती है।
- वहीं हनुमान जी के सामने सरसों के तेल वाला दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से कर्ज मुक्ति होती है और घर धन-धान्य से भर जाता है।
- कर्ज मुक्ति के लिए ऊँ हनुमते नम: मंत्र का जाप प्रतिदिन 108 बार जरुर करें और हो सके तो मंगलवार का उपवास भी करें। साथ ही ऋण मोचन अंगारक स्तोत्र का पाठ करने से कई पीढ़ी पुराना कर्ज भी समाप्त हो जाता है।
- यदि तमाम कोशिशों के बाद भी आय ना बढ़ रही हो और धनहानि हो रही है तो मंगलवार को एक नारियल अपने सिर से सात बार वार कर उसे किसी भी हनुमान मंदिर में रख आएं। इससे कुछ ही दिनों में धन वृद्धि होने लगती है।
- मंगलवार के दिन 11 पीपल के पत्तों को साफ करके उनपर चंदन से श्रीराम लिखें और फिर इन पत्तों को हनुमान जी को अर्पित कर दें। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)