Jyotish Shastra: कारोबार में उन्नति के लिए जरुर करें ये काम, फिर देखें चमत्कार
Jyotish Shastra: कई बार हमारे लाख कोशिश करने के बाद भी हमारा कारोबार ठीक से नहीं चल पाता है और हमें धन हानि का सामना करना पड़ता है। कारोबार को चलाने के लिए हम लोग दिन-रात मेहनत करते हैं और जी-जान से उसमें जुटे रहते हैं, लेकिन वहीं हमारे साथ कुछ ऐसा होता है कि, बिजनेस की गाड़ी का रफ्तार पकड़ना तो दूर बल्कि उसमें हानि ही हानि होती रहती है।;
Jyotish Shastra : कई बार हमारे लाख कोशिश करने के बाद भी हमारा कारोबार ठीक से नहीं चल पाता है और हमें धन हानि का सामना करना पड़ता है। कारोबार को चलाने के लिए हम लोग दिन-रात मेहनत करते हैं और जी-जान से उसमें जुटे रहते हैं, लेकिन वहीं हमारे साथ कुछ ऐसा होता है कि, बिजनेस की गाड़ी का रफ्तार पकड़ना तो दूर बल्कि उसमें हानि ही हानि होती रहती है। हम लोग जिस मुनाफे के बारे में सोचकर कारोबार में धन लगाते हैं और कठिन परिश्रम करते हैं, लेकिन हमें मुनाफे की जगह हमारे लगाए गए पैसे भी हमें वापस नहीं मिल पाते हैं और हम लोग लगातार धन हानि करते रहते हैं। वहीं कभी आपने इसके बारे में सोचा है कि, आखिर क्यों हमारे साथ ऐसा होता है। क्यों हम लोग बिजनेस में पैसा लगाने के बाद भी आगे नहीं बढ़ पाते हैं। क्यों हम बिजनेस के क्षेत्र में काफी ज्ञान होने के बाद भी दूसरों से पिछड़ जाते हैं और वहीं ऐसी स्थिति में कारोबार को सही से चलाने के लिए हमें क्या करना चाहिए। तो आइए जानते हैं, एक ऐसे ही उपाय के बारे में, जिसको करने से ना केवल हमारा कारोबार रफ्तार पकड़ लेगा बल्कि हम लोग बिजनेस में दूसरे लोगों को भी पछाड़ देंगे।
कई बार हमारे प्रतिद्वंदी लोग हमसे ईर्ष्या रखने के चलते हमारे कारोबार और हमारे घर-परिवार के ऊपर कुछ तांत्रिक क्रिया आदि करा देते हैं, जिसकी वजह से हमारे लाख प्रयत्न करने के बावजूद भी हमारा कारोबार ठप्प हो जाता है और हम लोग धन हानि के शिकार हो जाते हैं। वहीं ऐसी स्थिति से उबरने के लिए आप इंद्रजाल का सहारा ले सकते हैं और अपने कारोबार और उन्नति में चार चांद लगा सकते हैं।
इंद्रजाल का प्रयोग करने से ना केवल आपके कारोबार में वृद्धि होगी बल्कि आपके दुश्मनों के द्वारा किए गए टोने टोटके आदि के प्रभाव से भी आपको निजात मिलेगी।
वहीं आप कारोबारी स्थल अथवा दुकान के दक्षिण भाग में इंद्रजाल को स्थापित कर दें। ऐसा करने से आपका कारोबार दिन-रात उन्नति के शिखर पर चढ़ता चला जाएगा।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)