Jyotish Shastra: धन लाभ और आय बढ़ाने के ये अचूक तंत्रोक्त उपाय, ऐसे करें प्रयोग, जमकर बरसेगा पैसा
Jyotish Shastra: पैसा कमाने के लिए मनुष्य अपने जीवन में क्या- क्या नहीं करता है। धन के लिए व्यक्ति दिन-रात कठिन मेहनत करता है और उसके दिमाग में हर समय यही धन कमाने की बातें घुमती रहती हैं कि, और पैसा कैसे कमाया जाए और लाखों कोशिश करने के बाद भी मनुष्य इतना धन नहीं जुटा पाता, जिससे कि, उसकी जरुरतें पूरी हो सकें। धन प्राप्त करने की ऐसी ही स्थिति के लिए हमारे शास्त्रों में अनेक अचूक तंत्रोक्त उपाय बताए गए है, अगर मनुष्य उन तंत्र उपायों का सहारा ले तो अपनी धन की कमी को पूरा कर सकता है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही तंत्रोक्त उपायों के बारे में...;
Jyotish Shastra: पैसा कमाने के लिए मनुष्य अपने जीवन में क्या- क्या नहीं करता है। धन के लिए व्यक्ति दिन-रात कठिन मेहनत करता है और उसके दिमाग में हर समय यही धन कमाने की बातें घुमती रहती हैं कि, और पैसा कैसे कमाया जाए और लाखों कोशिश करने के बाद भी मनुष्य इतना धन नहीं जुटा पाता, जिससे कि, उसकी जरुरतें पूरी हो सकें। धन प्राप्त करने की ऐसी ही स्थिति के लिए हमारे शास्त्रों में अनेक अचूक तंत्रोक्त उपाय बताए गए है, अगर मनुष्य उन तंत्र उपायों का सहारा ले तो अपनी धन की कमी को पूरा कर सकता है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही तंत्रोक्त उपायों के बारे में...
ये भी पढ़ें : रविवार के दिन भगवान सूर्यदेव इस आरती को करने से होते हैं प्रसन्न, देते हैं धन-धान्य का आशीर्वाद
धन लाभ के तंत्रोक्त उपाय
- अचानक धन प्राप्ति के लिए अपनी मनोकामना कहते हुए बरगद की जटा में गांठ लगा दें। जब धन लाभ हो जाए तो उसे खोल दें।
- काली हल्दी को सिंदूर व धूप देकर कुछ सिक्कों के साथ लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। इसके प्रभाव से धन की वृद्धि होगी।
- 11 कौडिय़ों को शुद्ध केसर में रंगकर पीले कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रखने से धन का आगमन होने लगेगा।
- घर के मुख्य द्वार पर प्रतिदिन सरसों के तेल का दीपक जलाएं। यदि दीपक बुझ जाए तो बचे हुए तेल को पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें। यह उपाय लगातार कम से कम सात शनिवार तक करें।
- मोती शंख का चूर्ण बनाकर उसे पानी में मिलाकर प्रतिदिन इससे मां लक्ष्मी को स्नान करवाएं तो शीघ्र ही धन संबंधी समस्या दूर हो जाएगी।
- महालक्ष्मी का ध्यान करते हुए मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं। धन लाभ के शीघ्र ही योग बनेंगे।
- शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार को 11 अभिमंत्रित गोमती चक्रों को पीले कपड़े में रखकर उनका हल्दी से तिलक करें। फिर उस पोटली को हाथ में लेकर सारे घर में घुमते हुए घर से बाहर आकर बहते जल में प्रवाहित कर दें। धन हानि नहीं होगी।
- दिव्या गुटिका अपने धन स्थान पर अथवा तिजोरी में रख रोज धूप -दीप करें ,आय के मार्ग खुल जाएंगे |
- नकारात्मक प्रभाव से धन स्रोत में रुकावट के लिए दिव्य गुटिका पूजा स्थान पर रखकर रोज पूजा करें और दुर्गा मंत्र का जप करें । इससे नकारात्मक ऊर्जा का शमन होगा और आय स्रोत बढ़ेंगे।
तंत्र शास्त्र के ये साधारण तंत्र उपाय धन के मामले में जल्दी ही शुभ परिणाम देते हैं और धन आगमन के द्वार खोल देते हैं। परन्तु इन उपायों को करते समय मन में पूर्ण श्रद्धा और विश्वास होना आवश्यक है। क्योंकि बिना श्रद्धा और विश्वास के किया गया कोई भी उपाय शुभ परिणाम नहीं देता है। इसीलिए किसी भी उपाय में जब आपकी पूर्ण श्रद्धा और विश्वास हो तब ही उसे प्रयोग में लायें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)