Jyotish Shastra : जानें, ऋण लेने और देने के लिए कौन सा दिन हैं शुभ

  • वर्तमान दौर में ऋण लेना और ऋण देना आमबात है।
  • ऋण लेना और देना दोनों ही काम जोखिम से भरा काम है।
;

Update: 2021-03-23 02:09 GMT

Jyotish Shastra : वर्तमान दौर में ऋण लेना और ऋण देना आमबात है। लोग अपनी रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए पैसे की जरुरत होती है। क्योंकि आजकल की चकाचौंध में व्यक्ति की जरुरतें ही इतनी बढ़ चुकी हैं कि लोन के बिना इन्हें पूरा करना आसान बात नहीं है। हालांकि ऋण लेना और देना दोनों ही काम जोखिम से भरा काम है। ज्योतिष शास्त्र में ऋण लेने और देने के संबंध में कुछ नियम बताए गए हैं। आइए जानते हैं ऋण लेने देने के नियमों के बारे में।

ये भी पढ़ें : मंगलवार के दिन ऐसे करें बजरंग बाण का पाठ, दूर होंगी परेशानियां

सोमवार

ज्योतिष के अनुसार, सोमवार का दिन ऋण लेने और देने के लिए अच्छा दिन माना गया है। इस दिन आप किसी भी तरह का लेन-देन कर सकते हैं।

मंगलवार

ज्योतिष के अनुसार, मंगलवार के दिन भूल कर भी ऋण नहीं लेना चाहिए। अगर आप पर कोई पुराना ऋण है तो मंगलवार के दिन उस ऋण का निपटारा करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है।

बुधवार

बुधवार को ऋण लेना व देना अशुभ होता है।

बृहस्पतिवार

बृहस्पतिवार के दिन आप किसी को भी ऋण ना दें। परंतु बृहस्पतिवार के दिन ऋण लेना लाभदायक हो सकता है।

शुक्रवार

शुक्रवार के दिन ऋण लेना और ऋण देना दोनों शुभ माना गया है।

शनिवार

शनिवार के दिन ऋण लेने और देने के लिए शुभ नहीं है। शनिवार के दिन ऋण लेने अथवा देन से वह बहुत लंबे समय में चुकता है। और निर्धारित समयावधि में क़िस्त चुकाने में काफी दिक्कतें आती है।

रविवार

रविवार का दिन ऋण लेना और देना दोनों ही शुभ नहीं होता है। इसलिए रविवार के दिन कभी भूलकर भी ऋण नहीं लेना चाहिए।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News